गिरिडीह : 31 लीटर शराब, ऑटो एवं बाइक जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग द्वारा शनिवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 31 लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
नित्यानंद साव : उत्पाद विभाग द्वारा शनिवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 31 लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक बाइक और एक ऑटो को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार तस्करों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गिरफ्तार तस्करों में गिरिडीह जिला निवासी आशीष कुमार व सद्दाम अंसारी हैं. साथ ही बरहट थाना क्षेत्र के बनगामा गांव निवासी जितेंद्र कुमार एवं मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी पंकज कुमार शामिल हैं.
जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना के आधार पर पतौना चौक के पास से बाइक सवार जितेंद्र कुमार और पंकज कुमार को आठ लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि झाझा बस स्टैंड के पास से एक ऑटो के साथ आशीष कुमार व सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. ऑटो से 30 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि सभी तस्करों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Also Read: गिरिडीह : अरबेका गांव में नहीं सुलझा राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला