21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह से 12 अक्टूबर को होगी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत, गिरिडीह तैयार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह आगमन तथा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर गिरीडीह पूरी तरह से तैयार है. यहीं से 12 अक्टूबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. शहर के झंडा मैदान में कार्यक्रम होंगे. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

Giridih News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह आगमन तथा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर गिरीडीह पूरी तरह से तैयार है. तैयारियों लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी आवश्यक तैयारियां व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस आयोजन को लेकर विशेष बैठक भी की. मौके पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की गयी.

12 अक्तूबर झंडा मैदान से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा मैदान से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति प्रदान करें. कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों व मीडिया कर्मियों की बैठने की व्यवस्था, झंडा मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने लाभुकों के बीच वितरित की जाने वाली परिसंपत्तियों की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया.

झंडा मैदान में लगाये जायेंगे 20 स्टॉल

डीसी ने कहा कि झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 20 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसे लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है. कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है. जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तथा दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाना है. साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी बीडीओ व सीओ को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना है. कार्यक्रम के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार की योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करना है. उन्होंने मनरेगा के तहत सभी गांव में आवश्यकता अनुसार पांच योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में एसपी अमित रेणु, डीडीसी शशि भूषण मेहरा, आइएएस प्रशिक्षु उत्कर्ष कुमार, एएसपी हारिश बिन जमा, अपर समाहर्ता विलशन भेंगरा, एनडीसी डॉ सुदेश कुमार, सदर एसडीओ विशाल दीप खलको, डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू, खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी, डीटीओ रोहित सिन्हा, डीएसओ गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा समेत कई विभागीय अधिकारी, बीडीओ-सीओ आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम की सफलता को ले झामुमो ने की बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 अक्तूबर को गिरिडीह से आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू करेंगे. झामुमो इसकी तैयारी कर रहा है. पार्टी की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह व संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने किया. विधायक डॉ. सरफराज अहमद उपस्थित ने कहा कि सरकार के तीन साल पूरा होने पर प्रथम चरण में 12 से 22 अक्तूबर और द्वितीय चरण में एक से 14 नवंबर तक कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति व जिला कमेटी सदस्य, प्रखंड कमेटी, सभी पंचायतों के अध्यक्ष व सचिव लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. बैठक में इरशाद अहमद वारिस, अजीत कुमार पप्पू, गौरव कुमार, प्रमिला मेहरा, नगर अध्यक्ष राकेश रॉकी, सुमन कुमार, बरकत अली, आसमा खातून, संतोष कंधवे, दिलीप रजक, प्रदोष कुमार, मो. फिरोज, टुन्ना सिंह, रामदेव वर्मा, विष्णु गोप, इस्लाम अंसारी, मनोज टुडू, अजय सिंह, खुर्शीद आलम, विवेक सिन्हा, विनोद राय, हेमंत पंडित, नरेश कोल्ह, बेनीलाल टुडू, पवन सिंह, राकेश रंजन, रामचंद्र महतो, शाकिर अंसारी, प्रधान मुर्मू, अभय सिंह, उपेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें