गिरिडीह : दुकान में घुस कर मारपीट व रुपये छीनने का आरोप
नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित अरमान चाय दुकान के संचालक मो. नूर के साथ शुक्रवार की रात को कुछ युवकों ने मारपीट की और रुपये छीन लिये.
नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित अरमान चाय दुकान के संचालक मो. नूर के साथ शुक्रवार की रात को कुछ युवकों ने मारपीट की और रुपये छीन लिये. नूर ने नगर थाना शिकायत की है. कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के समीप उसकी चाय दुकान है. हर दिन की तरह शुक्रवार की रात में वह दुकान पर था. दुकान बंद करने के दौरान रोहित कुमार, सन्नी कुमार, शुभम सिंह राजपूत, सागर सिंह कुछ अज्ञात युवकों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं उक्त लोगों ने दुकान के काउंटर पर रखे पांच हजार रुपये भी लेकर चले गये. कहा कि दुकान चलाना है तो हमलोगों को रंगदारी देना पड़ेगा. कहा कि शुभम का आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह कई बार जेल जा चुका है. भुक्तभोगी ने पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पह पुलिस दुकान जाकर जांच की. कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: गिरिडीह : हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को बनाया बंधक