केंद्रीय जनजातीय कार्य मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा एक दिसंबर को मधुबन आ रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर उनका यह दौरा है. श्री मुंडा मधुबन क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. साथ ही साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात व संवाद करेंगे. इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि श्री मुंडा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से मिलेंगे. जनता से यह जानकारी प्राप्त की जायेगी कि केंद्र की योजना धरातल पर उतर रहा है या नहीं. मोदी सरकार की जो विकास योजनाएं हैं, उसका लाभ उन्हें मिला है या नहीं. आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, फ्री अनाज, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जायेगी. श्री मुंडा ग्रामीणों से यह भी जानकारी लेंगे कि योजनाओं से लाभ मिला या नहीं और उसे प्राप्त में क्या परेशानी आ रही है. साथ ही साथ लोगों को केंद्र की मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं से रू-ब-रू कराया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र के द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी भी साथ रहेंगे. श्री दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्री मुंडा केंद्रीय योजनाओं की स्थिति का भी समीक्षा करेंगे. श्री मुंडा सुबह दस बजे पहुंचेंगे. उनका दो-ढाई घंटे का कार्यक्रम है. बताया कि केंद्रीय मंत्री का भाजपा की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
Advertisement
गिरिडीह : मधुबन में एक दिसंबर को अर्जुन मुंडा करेंगे केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा
केंद्रीय जनजातीय कार्य मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा एक दिसंबर को मधुबन आ रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर उनका यह दौरा है. श्री मुंडा मधुबन क्षेत्र का भ्रमण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement