गिरिडीह के चतरो-बेंगाबाद मेन रोड में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, सात सवारी हुए घायल

चतरो - बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया. गंभीर स्थिति वाले सवारियों को गिरिडीह रेफर किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 11:15 AM

Giridih News: चतरो – बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बदवारा निवासी पिंटू मुर्मू, कविता मरांडी, संझली देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवडीह निवासी कैलशी हेंब्रम, बुचा मरांडी, बासो मुर्मू व अजीडीह निवासी जितेंद्र तिवारी शामिल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया.

बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर

जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बदवारा के पिंटू मुर्मू (20), कविता मरांडी (20), महादेवडीह निवासी कैलशी हेंब्रम (60) व बुचा मरांडी (60) को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल कविता मरांडी के मुताबिक सभी लोग सोमवार को उदनाबाद में ऑटो पर सवार हुए थे. उदनाबाद से चकाई थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटांड़ जा रहे थे. इसी क्रम में देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास ऑटो का संतुलन बिगड़ जाने से उक्त ऑटो पलट गया.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गांडेय. ताराटांड़ थाना क्षेत्र के चिहुंटिया में रविवार की रात अशोक राणा की 32 वर्षीय पत्नी रेखा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह को परिवार के सदस्यों ने महिला को घर के बाहर फांसी के फंदे में झूलते हुए देखा. इसके बाद उसके मायका वालों को सूचना दी गयी. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. दोनों पक्षों की सहमति के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि थाना में मामले से संबंधित कोई आवेदन नहीं मिला है.

ताला तोड़कर विद्यालय से कागजात की चोरी

गावां. गावां प्लस टू उच्च विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने रविवार की रात विद्यालय से महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर ली. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार राय ने कहा कि सोमवार को जब विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला. जांच करने पर टीसी रजिस्टर, फी से संबंधित फाइल, एडमिशन रजिस्टर, रसीद, एक साउंड बॉक्स व 2018 के पूर्व का पुराना रिकॉर्ड गायब मिला. चोरी की सूचना गावां थाना को दी गयी है. थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि घटना की सूचना दी गयी है. लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

कुएं से विवाहिता का शव बरामद

जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव कुआं से बरामद किया गया. मृतका की पहचान हसीना खातून (23) पति सद्दाम अंसारी के रूप में की गयी है. इधर, शव को जमुआ पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां हरिमघा निवासी जमीला खातून के अनुसार रविवार की रात में उन्होंने अपने बेटी से बात करने के लिए दामाद को फोन किया तो उसने बताया कि कुआं में डूबने से उसकी मौत हो गयी है. घटना की जानकारी होने के बाद वह प्रतापपुर गयी तो देखा कि उसकी बेटी का शव कुआं के बाहर निकालकर रखा हुआ है और घर के लोग फरार है. जमीला के अनुसार पांच साल पहले अपनी बेटी का निकाह सद्दाम के साथ कराया था. दहेज में एक लाख रुपये लाने की बात कहकर उसे प्रताड़ित किया जाता था. पति, सास, ससुर, देवर और गोतनी को आरोपी बनाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है. मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने हसीना खातून को मारकर कुआं में डाल दिया होगा. इधर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सरिया. सोमवार की दोपहर लगभग 11 बजे सरिया-भरकठ्ठा सड़़क पर बागोडीह के समीप बाइक और टेंपो के बीच टक्कर में 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बिरनी थाना क्षेत्र के तुलाडीह गांव का युवक छोटन राम बाइक से सत्तू बेचने के लिए सरिया आ रहा था. इसी दौरान बागोडीह गांव के समीप सामने से आ रहे टेंपो से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद टेंपा पलट गया. घटना के बाद टेंपो चालक भाग गया. वहीं, छोटन राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर सरिया पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों का कहना था कि छोटन पिछले कई वर्षों से प्रतिदिन अपनी बाइक से सत्तू व अन्य सामग्री गांव-गांव घुमकर बेचता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसको दो छोटे-छोटे पुत्र हैं.

सड़क दुर्घटना में एक घायल

पीरटांड. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ के पास हुई एक सड़क हादसे में हजारीबाग का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीरटांड पुलिस घायल को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया है. बताया गया कि हजारीबाग से एक व्यक्ति बाइक से गिरिडीह की ओर जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गयी. सोमवार को मोड़ पर हाट लगने के कारण काफी संख्या में लोग जमा हो गये.

Next Article

Exit mobile version