गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव : डोर-टू-डोर कैंपेन करने में जुटे प्रत्याशी, अपने पक्ष में वोट करने की अपील
गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. 19 अगस्त, 2022 को चुनाव है. इसको लेकर डोर-टू-डोर कैंपेनिंग हो रही है. हर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए वोटर को रिझाने में जुटे हैं. साथ ही हर प्रत्याशी अपनी प्राथमिकता भी गिना रहे हैं.
19 अगस्त को है बार एसोसिएशन का चुनाव
गिरिडीह, मृणाल : 19 अगस्त को होने वाले बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. एक ओर जहां अलग-अलग पद के उम्मीदवार डोर-टू-डोर पहुंच कर अधिवक्ताओं से समर्थन मांग रहे हैं. इधर, अधिवक्ता उम्मीदवारों के सही चयन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, चुनाव सिर्फ वकालतखाना तक ही सिमिति नहीं हैं, सभी उम्मीदवार अलग-अलग प्रखंडों में भी जाकर अधिवक्ताओं को गोलबंद करने में जुटे हुये है. इनमें से कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो अपनी साख बचाने और बार एसोसिएशन में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के प्रयास में हैं. सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19 अगस्त को हो जायेगा, जब 900 अधिवक्ता वोटिंग करेंगे. प्रभात खबर ने बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव प्रशासन पद के उम्मीदवारों से बातचीत की और यह जानने का प्रयास किया कि इस बार के चुनाव में वह किन मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
प्रचार-प्रसार में जुटे उम्मीदवार
इधर, बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अलग-अलग पद के उम्मीदवार अधिवक्ताओं से घर-घर जाकर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. कई अधिवक्ता अपना-अपना पोस्टर खुद चिपका कर प्रचार-प्रचार कर रहे हैं.
अधिकार के लिए उठायी जायेगी आवाज : अजय सिन्हा
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय सिन्हा मंटू का कहना है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं, तो पिछले पदाधिकारियों की तरह खामोश रहने की जगह अधिवक्ताओं के अधिकार के लिए आवाज उठायेंगे. अधिवक्ताओं को उनका हक मिलेगा. कहा कि जब वह वर्ष 2013 में संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर थे तब उन्होंने तत्कालीन मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद से तीन लाख रुपये बार पुस्तकालय दिलाये थे. इसके अलावा वर्ष 2014 में सांसद कोटा से बार को दस लाख रुपये दिलाने का काम किया था. कहा कि इस बार भी चुनाव में उन्हें हर वर्ग के अधिवक्ताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. अधिवक्ताओं के मान-सम्मान को लेकर हमेशा आवाज उठायी जायेगी.
बार के सदस्यों को मान-सम्मान दिलाने का होगा काम : बालगोविंद साहू
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार बालगोविंद साहू ने बताया कि अधिवक्ताओं को उनका हक व मान-सम्मान दिलाया जायेगा. बार के चुनाव में उन्हें हर वर्ग के अधिवक्ताओं का समर्थन मिल रहा है. कहा कि बार के हित और विकास कार्य के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. बताया कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं के विकास के लिए कई कार्य किये गये हैं. अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड का निर्माण, पानी, बिजली आदि की भी समस्या का समाधान कराया गया है. उनकी प्राथमिकता बार और बेंच के रिश्ते को मजबूत करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा. साथ ही जर्जर भवन का भी जीर्णाेद्धार कराया जायेगा.
अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए किये जायेंगें कार्य : केशव दाराद
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार केशव दाराद कहते हैं कि इस बार के चुनाव में युवा अधिवक्ताओं के वेलफेयर के लिए पर्याप्त संसाधान उपलब्ध करना और उन्हें उनका हक दिलाया जायेगा. इसके अलावा बार में कैसे कल्याण कोष की राशि बढ़े और कैसे अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये इसे लेकर पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि बार और बेंच के रिश्ते को मजबूत करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के विकास के लिए कार्य किया जायेगा. कहा कि हमारे बार के सभी सदस्य एक परिवार की तरह है और पूरा परिवार उनके साथ चुनाव में खड़ा है. यदि चुनाव में उन्हें जीत मिलती है तो पूरी पारदर्शिता के साथ काम करूंगा.
अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना प्राथमिकता : दशरथ प्रसाद
वहीं, संयुक्त सचिव प्रशासन पद के उम्मीदवार दशरथ प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संघ से पारित करा कर अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. अधिवक्ताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने का भी पूरा प्रयास किया जायेगा. साथ ही दुर्गा पूजा और होली में मिलने वाली राशि में वृद्धि कराने का प्रयास होगा. बार एसोसिएशन के आय-व्यय का ब्योरा पारदर्शिता के साथ अधिवक्ताओं के बीच रखूंगा और कल्याण कोष की राशि बढ़ाने पर बल दूंगा.
व्यवस्था को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता : पंचानंद मुनी
संयुक्त सचिव प्रशासन के उम्मीदवार पंचानंद मुनी कहते हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता बार की व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा. इसे प्राथमिकता के तौर पर लिया जायेगा. संघ से मिलकर बार की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. अधिवक्ता संघ भवन में स्थित शौचालय, पेयजल के अलावे अन्य जो भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा. इसके अलावा आय-व्यय का पूरा ब्योरा संघ के सदस्यों के समक्ष रखा जायेगा. अधिवक्ताओं के हित के लिए जितने भी विकास के कार्य होंगे उसे पूरा कराने का काम किया जायेगा.
कल्याण कोष की राशि को बढ़ाने का होगा काम : संजय कुमार
संयुक्त सचिव प्रशासन के उम्मीदवार संजय कुमार कहते हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता कल्याण कोष की राशि को बढाना होगा. ताकि, हमारे आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेग. इसके अलावा पूरे बार की व्यवस्था को बेहतर करने पर भी बल दिया जायेगा. कहा कि बार के सभी सदस्य उनका परिवार है और परिवार की समस्याओं को समाधान करना भी उनकी प्राथमकिता रहेगी. साथ ही युवा अधिवक्ताओं के लिए भी विकास संबंधित कार्य किये जायेंगे.
कल्याणकारी योजना लागू कराना होगी प्राथमिकता : शिवेंद्र सिन्हा
संयुक्त सचिव प्रशासन के उम्मीदवार शिवेंद्र सिन्हा (गब्बू) कहते हैं कि अधिवक्ताओं के हित में जो भी कल्याणकारी योजना है उसे संघ में सभी के सहयोग से पास कराकर सर्वहित में उसे लागू करना में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाऊंगा. इसके अलावे सम्मानित सदस्यों के हित में सदस्यों को दिये जा रहे वेलफेयर फंड में सुधार का प्रयास और शपथ पत्र फार्म में हो रहे गोरखधंधे को पूर्ण रूप से रोक लगाने का काम किया जायेगा. संघ भवन का रंग-रोगंन, साफ-सफाई के साथ-साथ कार्यशैली में सुधार लाया जायेगा.