गिरिडीह : गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कर्मियों व मुखिया के साथ बीडीओ महेंद्र रविदास ने समीक्षा बैठक की. मौके पर प्रखंड में संचालित योजनाओं का जायजा लिया गया. उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास समेत सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही पंचायत सचिव द्वारा सौंपे गये अबुआ आवास पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि एक फरवरी को राज्य के सीएम हेमंत सोरेन का गिरिडीह में आगमन होने जा रहा है. उसी दिन सीएम अबुआ आवास के स्वीकृति पत्र का भी वितरण करेंगे. इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधि व कर्मियों तत्परता से कार्य करने की अपील की गयी. मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, संजय कुमार, मकसूद आलम, मेराज उद्दीन, चंदन कुमार, अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, रूपाश्री सिंह, कन्हाय राम, सतीश चौधरी, दीपक कुमार, राकेश कुमार, मुन्नी कुमारी, संतोष चौधरी समेत प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंगलवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक की. इस दौरान एक-एक पंचायत के रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवकों के साथ पंचायत में संचालित योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र बरियारपुर का भी निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत कुड़को का भ्रमण करते हुए रानी तालाब का भी निरीक्षण किया. मौके पर उप प्रमुख महेंद्र महतो भी मौजूद थे.
Also Read: गिरिडीह में फिर पकड़ाए 4 शातिर साइबर अपराधी, इस तरह ब्लैकमेल करके लोगों से ऐंठते थे पैसे