गिरिडीह : बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, कोलकाता से नवादा जा रही थी बस
तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ मोड़ के पास सुबह सात बजे कोलकाता से नवादा जा रही साबिर बस व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार तिसरी निवासी 60 वर्षीय मनुलाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
तिसरी थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ मोड़ के पास सुबह सात बजे कोलकाता से नवादा जा रही साबिर बस व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार तिसरी निवासी 60 वर्षीय मनुलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. लेकिन, धनबाद पहुंचते ही मनुलाल की मौत हो गयी. इधर, तिसरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.
रोड जाम कर मुआवजा देने की मांग
इधर, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तिसरी-गावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर तिसरी बीडीओ बिनोद कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अन्य सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन, परिजन के साथ ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव, भाजपा के मनोज यादव, आजसू के अशोक सिंह, माले के जयनारायण यादव, मुन्ना गुप्ता, झामुमो के रिंकू बर्नवाल आदि जामस्थल पहुंचे और लोगों को समझाया गया. बस मालिक से बात कर पीड़ित परिजनों को दो लाख रुपये दिए गये. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बीडीओ से एक लाख और एक आवास दिलाने का आश्वासन दिाया. वार्ता होने पर पांच घंटे बाद लगभग डेढ़ बजे जाम हटाया गया.
Also Read: गिरिडीह : सिंदरी में हाइवा से कुचलकर बीआइटी स्टूडेंट की मौत, विरोध में सड़क जाम