15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले को माला पहनाकर किया सम्मानित, सड़क सुरक्षा को लेकर चला विशेष अभियान

सड़क सुरक्षा को लेकर गिरिडीह पुलिस विशेष अभियान चलाया रही है. इसी कड़ी में बुधवार को गिरिडीह पुलिस की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सरिया पुलिस ने बुधवार को थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

सड़क सुरक्षा को लेकर गिरिडीह पुलिस विशेष अभियान चलाया रही है. इसी कड़ी में बुधवार को गिरिडीह पुलिस की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में मुख्य रूप से प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, इंस्पेक्टर कैलाश प्रसाद महतो, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्य रूप से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को फूलमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और आगे से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण है यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करना है. कहा कि आज तो पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों का फूल मला पहना कर सम्मानित किया गया और चेतावनी दी गयी, लेकिन आगे से जुर्माना भी वसूला जायेगा. वहीं, पचंबा थाना प्रभारी ने भी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

सरिया में भी चला वाहन जांच अभियान

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सरिया पुलिस ने बुधवार को थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने हेलमेट नहीं लगाने वालों को माला पहनाकर व हाथ जोड़कर नियमों का पालन करने की अपील की. इससे लोगों को को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. उन्होंने भविष्य में हेलमेट पहन कर चलने तथा चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग करने की बात सरिया पुलिस से करी. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से थाना प्रभारी ने कहा कि अपने लिए न सही, लेकिन परिजन, बच्चों और माता-पिता के लिए इसका प्रयोग करें. हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों का सुरक्षा कवच है. हेलमेट से दुर्घटना होने पर 90 प्रतिशत बचने की गारंटी होती है. हेटलमेट प्रदूषण तथा गर्मी व सर्दी से भी बचाया है. करीब एक घंटे तक अभियान चला.

Also Read: गिरिडीह : मंडप में पहुंची पहली पत्नी, दूल्हा हुआ फरार, दूसरी युवती के साथ कर रहा था शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें