गिरिडीह बस दुर्घटना : देवघर से लौट रहे कांवरियों ने कैसे बचायी यात्रियों की जान, देखें PHOTOS
शनिवार की रात गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 23 यात्री घायल हुए हैं. इस दौरान वहीं से गुजर रहे कांवरियों के जत्थे ने इंसानियत दिखायी और फौरन पुल से नीचे उतरकर बचाव में जुट गए.
रांची से गिरिडीह आ रही एसी आलीशान बस शनिवार की रात हादसे का शिकार हो गई. गिरिडीह-डुमरी मुख्य सड़क के पीरटांड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे बराकर नदी में गिर गयी. इस घटना में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 गंभीर रूप से घायल हैं.
दुर्घटना के बाद सासाराम के कांवरियों का एक जत्था देवघर से लौट रहा था. उन लोंगों ने बस को नदी में गिरते देखा तो तत्काल अपने वाहन रोका और पुल से नीचे उतरे.
पुल से नीचे उतरकर कांवरियों ने बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. इससे कई लोगों की जान बच गयी, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने कुछ लोगों की जान भी ले ली.
इसके बाद स्थानीय लोग भी बचाव में जुट गये, जहां बस गिरी वहां पानी कम होने से यात्री डूबने से बच गये.
घटना की सूचना मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी रात में ही मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि ‘बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी. यह बहुत बड़ा हादसा है. लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मैं पहुंची. मैंने देखा कि गांव के लोग बस से घायल यात्रियों को निकाल रहे हैं. रात का समय है. इसके बाद भी गांव के बहुत सारे लोग राहत कार्य में जुटे हैं. प्रशासन की टीम भी मौजूद है. बड़ी बात यह है कि घटना के तुरंत बाद गांववाले सक्रियता के साथ राहत कार्य में जुट गये.’
बस दुर्घटना की खबर मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर गिरिडीह के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से बात की और घायलों के समुचित इलाज सुनिश्चित कराने को कहा. घटना के बाद भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता घायलों की सेवा में जुट गये. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान में लगे हैं.