गिरिडीह : अरबेका गांव में नहीं सुलझा राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला

पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत हरलाडीह के अरबेका गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए अरबेका गांव के कार्डधारी डीलर के विरुद्ध महीनों से आवाज बुलंद करते आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 2:08 PM
an image

मिरनाल कुमार, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत हरलाडीह के अरबेका गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए अरबेका गांव के कार्डधारी डीलर के विरुद्ध महीनों से आवाज बुलंद करते आ रहे हैं. सोमवार को जांच दल को भी कार्डधारियों ने खूब खरी खोटी सुनायी. बताया जाता है कि पीरटांड़ की हरलाडीह पंचायत अंर्तगत अरबेका के डीलर पर तीन महीने से राशन वितरण नहीं करने का आरोप लग रहा है. मामले की शिकायत कई बार कार्डधारियों ने विरोध प्रदर्शन कर दर्ज करायी है. पिछले माह अरबेका के कार्डधारियों ने जुलूस की शक्ल में ढोल-नगाड़े के साथ प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था. कार्डधारियों ने पीरटांड़ बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. बीडीओ ने भी जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया था, परंतु बात नहीं बनते देख रविवार को अरबेका के कार्डधारियों ने कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन से शिकायत की.

कार्डधारियों ने मंत्री के कार्यक्रम के बाहर भी डुगडुगी बजाकर विरोध जताया. हालांकि गिरिडीह विधायक के आश्वासन पर कार्डधारी वापस लौट गये. विधायक ने मामले की जांच व समस्या दूर करने का भरोसा दिया. विधायक के आश्वासन के बाद सोमवार को प्रखण्ड एजीएम मामले की जांच को अरबेका पहुंचे. कार्डधारियों ने बीते तीन माह से राशन वितरण नहीं करने की बात कही. कार्डधारी अगस्त माह का बकाया राशन की मांग पर अड़े रहे. कार्डधारियों का कहना है कि जब तक बकाया राशन का वितरण नहीं किया जायेगा. तब तक दूसरे माह के राशन का उठाव नहीं करेंगे. मामले को लेकर एजीएम कृष्णा नीलम ने बताया कि अरबेका गांव के कार्डधारकों से बात की और समस्या के समाधान का भरोसा दिया.

Also Read: गिरिडीह : उर्स मेला में जा रहा टेंपो पलटा, बच्ची की मौत, नौ लोग घायल

Exit mobile version