प्रतिनिधि, गिरिडीह : पीरटांड प्रखंड में स्थित कुम्हरलालो प्लस टू उच्च विद्यालय में बाल विवाह, महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जागो फाउंडेशन की पहल पर हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के 95 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जागो फाउंडेशन के राजू महतो ने बाल विवाह, महिला एवं बच्चों का शोषण, हिंसा एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी. बाल विवाह कानून अपराध व सामाजिक बुराई भी है.
बाल विवाह रोकने के लिए कानून में सजा एवं जुर्माना का प्रावधान है. बाल विवाह एवं बाल शोषण को रोकने के लिए गांव से लेकर जिला स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठित है. राज्य सरकार ने बीडीओ को बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. बाल विवाह रोकने के लिए सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना सहित कई योजना चल रही हैं. इन कुरीतियों के खिलाफ अपनी-अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार, सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार, विमला कुमारी, अशोक प्रसाद साव और जागो फाउंडेशन के मनोज टुडू ने भी अपने विचार रखे.
Also Read: गिरिडीह : मॉर्निंग वॉक के दौरान गायब हुआ चौकीदार, शराब माफियाओं पर अपहरण करने की आशंका