रिश्वतखोर अंचल निरीक्षक घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर ऐसे दबोचा
गिरिडीह : जमीन की रिपोर्ट (land report) ठीक करने के नाम पर एक महिला से रिश्वत (bribe) लेते धनवार अंचल का अंचल निरीक्षक (Circle Inspector) गिरफ्तार हो गया है. धनबाद एसीबी (Dhanbad ACB) की टीम ने सीआई रामजी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है. बगोदर (Bagodar) की एक महिला की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. एसीबी की टीम ने अंचल निरीक्षक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार (arrest) कर लिया.
गिरिडीह : जमीन की रिपोर्ट (land report) ठीक करने के नाम पर एक महिला से रिश्वत (bribe) लेते धनवार अंचल का अंचल निरीक्षक (Circle Inspector) गिरफ्तार हो गया है. धनबाद एसीबी (Dhanbad ACB) की टीम ने सीआई रामजी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है. बगोदर (Bagodar) की एक महिला की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. एसीबी की टीम ने अंचल निरीक्षक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार (arrest) कर लिया.
गिरिडीह जिले में बगोदर की एक महिला ने धनवार अंचल क्षेत्र में जमीन की खरीदारी की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोदर की रेखा देवी ने धनवार में जमीन ली थी और इस जमीन की रिपोर्ट लिखने के लिए अंचल निरीक्षक ने रेखा से रिश्वत की मांग की थी. गिरफ्तार सीआई का नाम रामजी प्रसाद गुप्ता है. रामजी की गिरफ्तारी धनवार में स्थित उसके आवास से आज मंगलवार को सुबह की गयी है.
अंचल निरीक्षक राम जी प्रसाद जमीन की रिपोर्ट को लेकर काफी दिनों से महिला को दौड़ा रहा था. थक कर रेखा ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की और एसीबी ने रिश्वतखोर सीआई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार व नुनुदेव राय दलबल के साथ धनवार पहुंचे. मंगलवार की सुबह टीम धनवार पहुंची. यहां सीआई ने जैसे ही आवेदिका से रिश्वत लिया, वैसे ही एसीबी ने सीआई को दबोच लिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra