गिरिडीह : सीएम हेमंत सोरेन आज गिरिडीह में, करोड़ों की संपत्ति का करेंगे वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को गिरिडीह आ रहे हैं. वह गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां पर वे लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 12:54 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को गिरिडीह आ रहे हैं. वह गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां पर वे लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की है. वहीं गिरिडीह कॉलेज के परीक्षा भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम को लेकर भी झामुमो की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है.

झंडा व बैनर से पटा शहर 

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे झंडा मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसको लेकर झंडा मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित बड़े-बड़े होर्डिंग्स व झंडे लगाये गये हैं. साथ ही जगह-जगह तोरणद्वार भी बनाये गये हैं. झंडा-बैनर से पूरे शहर को पाट दिया गया है.

कार्यकर्ताओं व लोगों में उत्साह

झंडा मैदान में करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहने के बाद मुख्यमंत्री परिसदन जायेंगे. इसके बाद चार बजे गिरिडीह कॉलेज परीक्षा भवन में चार जिलों क्रमश: गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा व धनबाद के लगभग बारह सौ झामुमो पंचायत पदाधिकारियों से लेकर जिला पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे. 2024 का वर्ष चुनावी वर्ष है. लिहाजा कई बातों से वह कार्यकर्ताओं को अवगत करायेंगे. साथ ही टिप्स भी देंगे. यह राजनीतिक कार्यक्रम है. लिहाजा पार्टी स्तर पर इसकी व्यापक तैयारी की गयी है. श्री सिंह ने बताया कि रात्रि में वे आदिवासी छात्रावास का भ्रमण करने के अलावा कुछ संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरे दिन यानी पांच दिसंबर को 11 बजे सुबह हवाई मार्ग से वे कोडरमा कूच करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मौके पर जिला सचिव महालाल सोरेन, शोभा यादव, दिलीप रजक, अभय सिंह, सईद अख्तर आदि मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह: एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल फोन और 18 सिमकार्ड बराम

Next Article

Exit mobile version