गिरिडीह : सड़क पर पानी बहाने वालों को सीओ ने दी चेतावनी, माल्डा समेत कई मुहल्लों का किया निरीक्षण
छठ पर्व को देखते हुए सीओ अविनाश रंजन ने माल्डा गावां समेत कई मुहल्लों का दौरा किया. सड़क पर गंदा पानी बहाने वाले को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. माल्डा के लोगों ने सड़क पर पानी बहाने को लेकर सीओ को आवेदन भी दिया था.
छठ पर्व को देखते हुए सीओ अविनाश रंजन ने माल्डा गावां समेत कई मुहल्लों का दौरा किया. सड़क पर गंदा पानी बहाने वाले को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. माल्डा के लोगों ने सड़क पर पानी बहाने को लेकर सीओ को आवेदन भी दिया था. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी शिकायत की थी. पानी बहाने वालों के घर जाकर सीओ ने पानी बहाने वालों ऐसा नहीं करने की बात कही. कहा कि पर्व त्योहार में सड़क पर पानी बहाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. माल्डा-बिश्नीटीकर पथ पर गावां रवानी टोला समेत अन्य जगहों पर पानी बहने से लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद कुछ दिन पानी बहाना लोग बंद कर देते हैं. कुछ दिनों के बाद पूर्व की स्थिति पैदा हो जाती है. इससे आवाजाही कर रहे लोगों को परेशानी होती है.
सीओ ने कहा कि पानी बहाने वालों को चिह्नित किया गया है और यह अंतिम चेतावनी दी गयी है. यदि इसे बंद नहीं किया गया तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर सीओ ने गावां बाजार का भ्रमण कर सड़क किनारे पटाखे बेचने वालों को सड़क से पीछे हटकर बिक्री करने की बात कही. कहा कि सड़क का अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूर्व विधायक ने प्रशासन ने कहा कि गावां, माल्डा पिहरा, बादीडीह समेत अन्य स्थानों पर सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने पर रोक नहीं लगी तो वह बाध्य होकर ग्रामीणों के साथ संबंधित स्थानों पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. मौके पर एएसआई संजीव पाल, रंजीत राम, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, नंदकिशोर सिन्हा, गौतम सिन्हा, चुन्नू बरनवाल, संजय बरनवाल, राजेश बरनवाल, अजय कुमार समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.
Also Read: गिरिडीह : देवरी के पांच गांवों में काली पूजा का अलग-अलग इतिहास, जानें क्या कुछ है खास