गिरिडीह : छह मवेशी के साथ गौ तस्कर गिरफ्तार, हाथियों का उत्पात जारी, घरों को क्षतिग्रस्त कर चट कर गये अनाज

मंगलवार की मध्य रात्रि कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग पर पेटहंडी के पास जमुआ एसआई रवि प्रकाश पंडित ने वाहन जांच के क्रम में धनवार की ओर से एक पिकवैन वाहन संख्या जेएच 10 सीजी 0846 को रोका. पुलिस को देख चालक फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2023 11:34 PM

मंगलवार की मध्य रात्रि कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग पर पेटहंडी के पास जमुआ एसआई रवि प्रकाश पंडित ने वाहन जांच के क्रम में धनवार की ओर से एक पिकवैन वाहन संख्या जेएच 10 सीजी 0846 को रोका. पुलिस को देख चालक फरार हो गया. जांच में पुलिस को वाहन में छह मवेशी मिले. वाहन में बैठे दो लोगों से मवेशी खरीद से सबंधित दस्तावेज की मांग की गयी. वाहन में बैठे काजी मगहा गांव के मो. परवेज पिता मो. नसीम मियां व धनवार थाना क्षेत्र नावाडीह गांव के नबी राय पिता बिसुन राय कोई कागजात नहीं दिखा सके. एसआई ने जमुआ थाना प्रभारी को सूचना दी और मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर छह मवेशी समेत पिकवैन को जब्त कर थाना लाया. खोरीमहुवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में वाहन जांच कर एक मवेशी लदे पिकवैन को जब्त कर दो तस्कर को पकड़ा गया है. दोनों तस्कर को जेल भेज दिया गया है. मवेशियों के स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. कहा कि जमुआ थाना में भादवि 279, 379, 414 /34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हाथियों का उत्पात जारी, घरों को क्षतिग्रस्त कर चट कर गये अनाज

हाथियों का झुंड प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगातार दूसरे दिन भी उत्पात मचाया. मंगलवार की रात झुंड एक बार फिर छछंदो पंचायत के तड़हटिया और चैनपुर पंचायत के लटकट्टो गांव में चार घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर गये. वहीं, किसानों के खेतों में लगी फसलों बर्बाद कर दिया. झुंड खलिहान में रखे धान को भी चट कर गया. बाद में ग्रामीणों ने जगह-जगह आग जला कर और हल्ला कर झुंड को गांव से खदेड़ा.

लटकट्टो जंगल में डेला जमाये हुए है झुंड

फिलहाल हाथियों का झुंड पास के लटकटटो जंगल में डेरा जमाये हुये है. हाथियों का झुंड मंगलवार की रात छछंदो पंचायत के तड़हटिया गांव में जब घुसा, तब ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो रहे थे. झुंड के तोड़ फोड़ और चिंघाड़ने की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुली. वह किसी तरह अपने-अपने घर से निकल कर भागे और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. झुंड भिखनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त दो क्विंटल चावल व तीन क्विंटल बाजरा खा गया. मोतीलाल सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा तीन क्विंटल बाजरा और आलू खा गया. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड चैनपुर पंचायत के लटकट्टो गांव में घुस कर गुली यादव और फागु मुर्मू के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा बाजरा और अन्य अनाज खा गया. इस दौरान झुंड ने राजकुमार यादव के खलिहान में रखा लगभग चालीस क्विंटल धान भी चट कर गया. विशुन यादव के खेत में लगी सरसों व चना की फसल को बर्बाद कर दिया. मालूम रहे कि इसके पूर्व सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने छछंदों गांव में पहुंचकर तीन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. साथ ही लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के खेतों में लगी धान और अन्य फसलों और खलिहान में रखे धान को बर्बाद कर दिया था. घटना की खबर पाकर बुधवार को भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर क्षति का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की.

Also Read: गिरिडीह : महिला के शव को अस्पताल के गेट पर रख फरार हुए ससुराल वाले, दर्ज हुई FIR

Next Article

Exit mobile version