गिरिडीह के गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में आया दरार, तीन महीने पहले हुआ हैंडओवर
गिरिडीह गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अभी नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुए तीन माह भी नहीं बीते हैं और नये भवन में दरार पड़ने लगा है. वहीं कई जगहों पर छत का प्लास्टर टूटने लगा है. कई जगह पानी भी रिसने लगा है. ऐसे में करोड़ों रुपये की लागत से बने भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.
गिरिडीह गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अभी नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुए तीन माह भी नहीं बीते हैं और नये भवन में दरार पड़ने लगा है. वहीं कई जगहों पर छत का प्लास्टर टूटने लगा है. कई जगह पानी भी रिसने लगा है. ऐसे में करोड़ों रुपये की लागत से बने भवन के निर्माण कार्य और इसमें इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.
साल 2018 में हुआ था शिलान्यास
जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में तत्कालीन सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय व तत्कालीन विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने प्रखंड सह अंचल भवन का शिलान्यास किया था. भवन निर्माण के दौरान कई बार निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर तत्कालीन प्रमुख-उप प्रमुख ने आवाज भी उठायी थी. इसे लेकर विभाग के स्तर पर जांच भी हुई लेकिन समस्या जस की तस रही. जैसे-तैसे साढ़े तीन वर्ष के बाद भवन का निर्माण पूरा हुआ.
15 अगस्त के बाद हैंडओवर किया गया भवन
वैसे तो पंचायत चुनाव से संबंधित कई काम यहां हुए हैं. लेकिन गत 15 अगस्त के बाद प्रशासन ने विधिवित रूप से भवन को हैंडओवर लिया और गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय को यहां शिफ्ट किया गया. अभी तीन माह भी नहीं गुजरे की नए भवन में जगह-जगह दरार पड़ने लगी है. वहीं छत का प्लास्टर भी टूटने लगा है और कई जगह पानी भी रिसने लगा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि नवनिर्मित भवन को हैंडओवर लेने एवं कार्यालय के नए भवन में शिफ्ट होने के एक महीने बाद भवन निर्माण में बरती गई अनियमितता सामने आने लगी है. इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया जायेगा.