गिरिडीह : गिरिडीह केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ. बाइक सवार अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की. हमले में जेलर बाल-बाल बच गये. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम सदल-बल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये.
जेलर प्रमोद कुमार अपने सरकारी वाहन टाटा सूमो जेएच 01एस 2138 से गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे. उनका वाहन जैसे ही डांडीडीह स्थित जिम के पास पहुंचा, बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से अचानक वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की और भाग गये. तीनों गोलियां वाहन में पिछले हिस्से में लगीं. घटना के बाद जेलर श्री कुमार ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकािरयों को दी.
घटना के बाद जेलर सीधे केंद्रीय कारा पहुंचे. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम के अलावा नगर थाना पुलिस के पदाधिकारी भी जेल पहुंचे और जेलर से मामले की जानकारी ली. करीब दो घंटे तक जेलर से तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने बारीकी से पूरी घटना की जानकारी ली.
जेलर पर फायरिंग मामले में एक टीम का गठन कर छानबीन की जा रही है. इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हाे रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अमित रेणु, एसपी
Posted By: Sameer Oraon