14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बाल बाल बचे गिरिडीह जेल के जेलर, कोर्ट जा रहे सरकारी गाड़ी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

गिरिडीह केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार की गाड़ी पर अपराधियों ने कल हमला कर दिया. इस हमले में वो बाल बाल बच गये. ये घटना कल दोपहर करीब 1.30 बजे घटी जब वो सरकारी गाड़ी से कोर्ट जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है

गिरिडीह : गिरिडीह केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ. बाइक सवार अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की. हमले में जेलर बाल-बाल बच गये. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम सदल-बल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये.

जेलर प्रमोद कुमार अपने सरकारी वाहन टाटा सूमो जेएच 01एस 2138 से गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे. उनका वाहन जैसे ही डांडीडीह स्थित जिम के पास पहुंचा, बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से अचानक वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की और भाग गये. तीनों गोलियां वाहन में पिछले हिस्से में लगीं. घटना के बाद जेलर श्री कुमार ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकािरयों को दी.

पुलिस पदाधिकारियों ने ली घटना की जानकारी :

घटना के बाद जेलर सीधे केंद्रीय कारा पहुंचे. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम के अलावा नगर थाना पुलिस के पदाधिकारी भी जेल पहुंचे और जेलर से मामले की जानकारी ली. करीब दो घंटे तक जेलर से तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने बारीकी से पूरी घटना की जानकारी ली.

सरकारी वाहन से गिरिडीह कोर्ट जा रहे थे जेलर, बचे

जेलर पर फायरिंग मामले में एक टीम का गठन कर छानबीन की जा रही है. इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हाे रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अमित रेणु, एसपी

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें