Giridih News: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गावां और तीसरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित जंगल में एक विवाहिता का शव बरामद किया है. इसकी पहचान राजपुरा गांव निवासी संदीप यादव की पत्नी अंजली कुमारी के रूप में की गयी है. जिसके बाद परिजनों ने गावां थाना को सूचना दी. जिसके बाद गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार, एसआइ दीपक कुमार, एएसआई संजीव कुमार पाल घटना स्थल पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया.
मई महीने में हुई थी शादी
बताया जाता है कि सांख निवासी टुकलाल यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव के साथ बिश्नीटीकर निवासी कोलेश्वर यादव की पुत्री अंजली कुमारी का विवाह 22 मई को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुआ था. महिला के भाई विजय यादव ने बताया कि बहन का पति संदीप यादव सोमवार को हैदराबाद से वापस आया था. इसके दूसरे दिन मुझे फ़ोन कर सूचना दी कि सास- बहु में झगड़ा हो रहा है. इसे आकर समझौता कर दीजिए. जिसके बाद हमने उन्हें आश्वासन दिया कि कल आ कर समझौता कर देंगे. इसके बाद रात आठ बजे फ़ोन कर बताया कि आपकी बहन घर से तीन बजे गोबर फेकने के लिए निकली थी जो अबतक वापस नहीं आयी है.
जंगल में मिला विवाहिता का शव
इसके अगली सुबह ग्रामीणों के साथ खोजबीन करने निकले तो जंगल तरफ एक पेड़ के पास महिला जमीन पर पड़ी मिली. महिला के भाई विजय यादव ने बताया कि संदीप यादव का पूर्व से किसी ओर लड़की के साथ अवैध संबंध था जिसके लेकर शादी के बाद से लगातार मारपीट करता रहता था. इधर थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि राजकुरा गांव की एक महिला अंजली कुमारी का शव घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा मिला है.