गिरिडीह : नौकाडीह में कुएं से शव बरामद, हत्या की आशंका
मृतक की पत्नी शीला देवी के अनुसार सीताराम पड़ोस के दीपक यादव के साथ सोमवार की शाम चार बजे बाइक से निकाला था. वह कहकर गया था कि शाम को घर लौट आयेंगे.
-
पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ बाइक पर साेमवार की शाम को निकला था बरजो का सीताराम
-
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी परसन पुलिस
आरिफ अंसारी, राजधनवार : धनवार के परसन थाना क्षेत्र के बरजो निवासी 40 वर्षीय सीताराम यादव (पिता स्व. कालो महतो) का शव मंगलवार को दिन के करीब 10 बजे नौकाडीह (घिसयारीटांड़) के एक पक्का कुआं में मिला. मृतक की पत्नी शीला देवी के अनुसार सीताराम पड़ोस के दीपक यादव के साथ सोमवार की शाम चार बजे बाइक से निकाला था. वह कहकर गया था कि शाम को घर लौट आयेंगे. पर जब रात आठ-नौ बजे तक पति वापस नहीं आये तो उनकी खोजबीन होने लगी. सुबह साथ गये दीपक यादव से पूछा गया तो वह बोला की सीताराम यादव नौकाडीह गांव में ही रुक गया था. खोजते-खोजते परिजन सुबह आठ-नौ बजे नौकाडीह गांव पहुंचे. वहां हल्ला था कि चरवाहा ने (घिसयारीटांड़ ) के एक कुएं में एक शव तैरता देखा है.
शव मिलने की चर्चा से गांवों में सनसनी से फैल गयी. मृतक की पत्नी कुएं पर पहुंचीं तो पति का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगी. घटना की सूचना परसन पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से निकल कर थाना ले गयी. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट का निशान है तथा गला में भी रस्सी का दाग है. परिजन नशा पिलाकर उसकी हत्या कर कुएं में डालने की आशंका जता रहे हैं. मृतक काेलकाता में चाय की दुकान में काम करता था. वह घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक अपने पीछे पत्नी तथा चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है. इधर, पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी थी. खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने थाना में आवेदन नहीं दिया था. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित के बयान के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: गिरिडीह : सुभाष पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान