गिरिडीह : पाइपलाइन टूटने से मोदीबीघा में पेयजलापूर्ति बाधित, ग्रामीणों में रोष
तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत के मोदीबीघा-बगिया में नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति पाइपलाइन टूट जाने के एक माह बाद भी मरम्मत नहीं होने से पेयजलापूर्ति बाधित होने से करीब चार सौ की आबादी प्रभावित हैं.
आरिफ अंसारी, गिरीडीह : तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत के मोदीबीघा-बगिया में नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति पाइपलाइन टूट जाने के एक माह बाद भी मरम्मत नहीं होने से पेयजलापूर्ति बाधित होने से करीब चार सौ की आबादी प्रभावित हैं. पाइपलाइन की मरम्मत में विलंब होने पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को स्थानीय जल सहिया सविता देवी, देवंती देवी, किरण देवी, बेली देवी, रेखा देवी, जमीनी देवी, सुगनी देवी, गीता देवी आदि कई महिला व पुरुष ग्रामीणों ने पाइपलाइन की जल्द मरम्मत की मांग की. स्थानीय जल सहिया सविता देवी ने कहा कि विभाग द्वारा पंचायत के नईटांड़ में पानी टंकी का निर्माण करवा कर पाइपलाइन के माध्यम से पेयजलआपूर्ति शुरू की गयी थी. इस योजना से ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही थी, लेकिन एक माह पूर्व नल जल योजना के तहत की जा रही बोरिंग से पेयजलापूर्ति की पाइप टूट गयी. इस कारण पेयजलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी है.
उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ऑफिस में इसकी जानकारी दी थी, लेकिन एक माह बाद भी विभाग की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की गयी. इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल ने कहा कि उन्होंने विभाग के जेइ को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने टूटी हुई पाइपलाइन की जल्द मरम्मत करवाने की बात कही. वहीं इस मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ मणिकांत मंडल ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही टूटी हुई पाइपलाइन की मरम्मत करा दी जायेगी.
Also Read: Giridih News : झारखंड के गिरीडीह में मुर्दों पर भी दर्ज है केस, जानें क्या है पूरा मामला