गिरिडीह : बिरनी में एक सप्ताह से जारी है हाथियों का उत्पात, लोग परेशान
हाथियों के झुंड ने बीते एक सप्ताह में इन पंचायतों के अलग-अलग गांवों में तबाही मचाते हुए लोगों की खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला है.
बिरनी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के गांवों में हाथियों का आतंक पिछले एक सप्ताह से जारी है. हाथियों के आतंक से दलांगी पंचायत के बेहराबाद, गुड्डीटांड़, लेबरा, दलांगी, बंगराकला पंचायत के नावाडीह , बंगराकला, पारडीह, कपिलो पंचायत के कपिलो, रजमनिया, चानो, पंदना कला आदि गांव के ग्रामीण काफी भयभीत हैं और किसी बड़ी अनहोनी घटना न घटित हो इसके लिए चिंतित भी है. वहीं दूसरी ओर हाथियों के झुंड ने बीते एक सप्ताह में इन पंचायतों के अलग-अलग गांवों में तबाही मचाते हुए लोगों की खेतों में लगी धान की फसल को रौंद डाला है. इससे किसानों में मायूसी है. हाथी के लगातार विचरण से लोगों के अंदर खाैफ व विभाग के खिलाफ गुस्सा साफ देखा जा रहा है.
18 हाथियों के झुंड ने चानो व रजमनियां में फसल को किया बर्बाद
झुंड में पहले 42 हाथी एक साथ चलते थे जो अब दो भाग में बंट चुके है. सोमवार रात को 18 हाथियों के झुंड ने रजमनियां व चानो गांव में दर्जनों किसानों की खेतों में लहलहा रही धान की फसल को बर्बाद कर दिया. पूर्व प्रमुख सह भाकपा माले प्रखंड सचिव सीताराम सिंह की 2 एकड़ खेत में लगी धान की फसल, निर्मल सिंह की 19 कट्ठा, पिंकी देवी की 15 कट्टा, नूनमन सिंह की 10 कट्ठा, कारु सिंह की 15 कट्ठा, बासुदेव सिंह की 2 एकड़ , लखन सिंह की 2 एकड़, निर्मल सिंह, जगदीश सिंह समेत रजमनियां गावं के माणिक साव की एक एकड़ जमीन, बसंती देवी की आधा एकड़ जमीन, मुनिलाल साव की डेढ़ एकड़ जमीन, मुन्नी देवी की एक एकड़ जमीन, अनिता देवी की एक एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. वन विभाग के अधिकारी अबोध महथा ने बताया कि हाथियों ने दर्जनों किसानों की धान की फसल को बर्बाद किया है. जांच की गयी है. सभी को विभाग द्वारा मुआवजा दिलाया जायेगा.
Also Read: गिरिडीह : साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी