Giridih: तालाब निर्माण में लाभुक से 1500 रुपये रिश्वत लेते रोजगार सेवक गिरफ्तार
तालाब निर्माण मामले में लाभुक से 1500 रुपये रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई तिसरी प्रखंड कार्यालय में की है. पकड़े गये रोजगार सेवक का नाम मो मोईनुद्दीन है.
Giridih News : तालाब निर्माण मामले में लाभुक से 1500 रुपये रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई तिसरी प्रखंड कार्यालय में की है. पकड़े गये रोजगार सेवक का नाम मो मोईनुद्दीन है. जानकारी के मुताबिक रोजगार सेवक मो. मोईनुद्दीन बरवाडीह में तालाब निर्माण मामले में आदित्य कुमार से 28 सौ रूपये घूस की मांग की थी. इसके बाद आदित्य कुमार ने धनबाद एसीबी को इसकी सूचना दी. सूचना पर एसीबी के अधिकारी तिसरी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और 15 सौ रूपये घूस लेते मो. मोईनुद्दीन को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद एसीबी के अधिकारी उसे अपने साथ धनबाद ले गये.