गिरिडीह : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री ने की डेढ़ करोड़ से क्रियान्वित होने वाली 15 योजनाओं का शिलान्यास
उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने बुधवार को लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पोरैया पंचायत में विभिन्न गांवों और टोलों में 15 योजनाओं का शिलान्यास किया.
-
ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार होगी योजना क्रियान्वित : बेबी देवी
आरिफ अंसारी, डुमरी : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने बुधवार को लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पोरैया पंचायत में विभिन्न गांवों और टोलों में 15 योजनाओं का शिलान्यास किया. पंचायत के पिपराडीह गांव में इसके लिए समारोह हुआ. समारोह में मंत्री ने भिखनीडीह में लगभग 25 लाख व पहाड़पुर में लगभग 24 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ, पोरैया में गार्डवाल निर्माण, शंकरडीह में पीसीसी पथ, उमवि पहाड़पुर में चहारदीवारी, भिखनीडीह में आंगनबाड़ी केंद्र के समीप पीसीसी पथ, भिखनीडीह व पहाड़पुर में चबूतरा, स्नानघाट का निर्माण, भिखनीडीह व पहाड़पुर में लगभग 20-20 लाख की लागत से बनने वाले में महिला क्लब भवन व सार्वजनिक शौचालय की आधारशिला रखी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहती हूं. मेरे पति जगरनाथ महतो ने जो काम अधूरा छोड़ गये हैं, उसे वह पूरा करेंगी. उन्होंने इस क्षेत्र में विकास को जो गति दी थी उसे आगे ले जाने का काम करुंगी. कहा कि ग्रामीणों को इस क्षेत्र में जिन योजनाओं की जरूरत है, उसकी जानकारी वह उन्हें दें. उनकी जरूरत के अनुसा योजना क्रियान्वित होगी. डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना, जिप सदस्य धनंजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, अखिलेश महतो, राजकुमार पांडेय, पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो आदि ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह पोरैया मुखिया राजकुमार महतो और संचालन डेगनारायण महतो ने किया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, उपाध्यक्ष रमजान अंसारी, राजीव रंजन, चंद्रशेखर महतो, प्रेमचंद महतो, राजकुमार सिंह, सोनिया देवी, रामकुमार महतो, पंकज महतो, संजय मेहता, संजय वर्मा, विद्याधर पाठक, जितेंद्र राय, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.
Also Read: गिरिडीह : एसडीओ ने की मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा