गावां प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख नेहा कुमारी, डीआरपी बैद्यनाथ वर्मा, सीएसओ मनोहर कुमार दास उपस्थित थे. जनसुनवाई में प्रबंध समिति के गठन के दौरान आधा अधूरा हस्ताक्षर व बिना बैठक के मध्याह्न भोजन का संचालन करने का मामला उजागर हुआ. जनसुनवाई में कुछ विद्यालय में सुरक्षा व शिकायत समिति गठन नहीं करने की बात सामने आयी. इस पर तत्काल समिति गठित करने का निर्देश दिया गया. गावां सहित कई विद्यालय में कुछ बच्चों के बीच चावल वितरण नहीं करने का भी मामला उजागर हुआ. इसके अलावा कुछ विद्यालय में कोरोना काल के दौरान एमडीएम की राशि नहीं बांटने की भी बात सामने आयी, जिस पर अविलंब वितरण करने का आदेश दिया गया. गावां उर्दू विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर जनसुनवाई के सदस्यों ने शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की. कहा कि विभाग को इसपर हस्तक्षेप करते हुए पहल करना चाहिए.
सोशल ऑडिट में मिली है कई खामियां : डीआरपी
जनसुनवाई में प्रखंड के कुबरी, डोमनी, ककड़ियार, हरलाघाटी गड़गी आदि विद्यालयों के शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. जनसुनवाई टीम के डीआरपी बैद्यनाथ वर्मा ने कहा कि इन विद्यालय के शिक्षकों ने सोशल ऑडिट में पाई गई खामियां को अभी तक दूर नहीं किया गया है जो यह लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में कोरोनाक काल के दौरान एमडीएम की राशि नहीं बांटी गई है, उन्हें तत्काल वितरण करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि गावां प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में अभी तक बर्तन नहीं खरीदा गया है जिन्हें 7 दिनों के अंदर बर्तन खरीद लेने का आदेश दिया गया है. वहीं जिन विद्यालयों में गड़बड़ियां पाई गई है उन्हें सुधार करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: गिरिडीह : सड़क पर पानी बहाने वालों को सीओ ने दी चेतावनी, माल्डा समेत कई मुहल्लों का किया निरीक्षण