गिरिडीह : 75 हजार रु की लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, नकली पिस्टल दिखा कर दिया था वारदात को अंजाम

अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के समीप बीते 16 नवंबर को मो ताहिर अंसारी नामक युवक के साथ हुए लूटपाट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 5:50 AM

अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के समीप बीते 16 नवंबर को मो ताहिर अंसारी नामक युवक के साथ हुए लूटपाट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में नितेश कुमार सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार सिंह तीनों अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सगरभंगा और पंडरिया का मो सबा शामिल है. यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को दी.

नकदी समेत फोन व दस्तावेज लूट लिये थे

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि बीते 16 नवंबर को अहिल्यापुर थानांतर्गत कोरियाद का मो ताहिर अंसारी नामक युवक शाम में अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी बाइक को रोक कर उससे 75 हजार नकदी, मोबाइल फोन के अलावे उसके अन्य दस्तावेज लूट लिया था. भुक्तभोगी की शिकायत के आधार पर अहिल्यापुर थाना में कांड सं 60/23 दिनांक 16.11.23 धारा 392 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

टीम ने की अलग-अलग इलाकों में छापेमारी 

इस बाबत एक टीम गठित की गयी, जिसमें पुलिस निरीक्षक गांडेय मो. कमाल खान, थाना प्रभारी अहिल्यापुर अमरजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो और ताराटांड़ और अहिल्यापुर के पुलिस जवानों को शामिल किया गया. अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर चारों अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता हासिल हुई.

Also Read: गिरिडीह : सिंदरी में हाइवा से कुचलकर बीआइटी स्टूडेंट की मौत, विरोध में सड़क जाम

नकली पिस्टल के साथ बाइक व अन्य सामान बरामद

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से एक नकली पिस्टल, एक अपाची बाइक, दो मोबाइल फोन, यूनियन बैंक के दो डेबिट कार्ड, दो प्रीपेड कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड भी बरामद किया है.

एटीएम से राशि निकाल कर जा रहा था भुक्तभोगी

अलग-अलग इलाकों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सर्वप्रथम घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता नितेश कुमार सिंह और शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल सुजीत कुमार सिंह और मो सबा को गिरफ्तार किया गया. एटीएम से रु निकासी की सूचना मो. सबा ने दी थी.

नकली पिस्टल को छिपा दिया था श्मशान में

पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद सभी अपराधी इधर-उधर भागने लगे थे. वारदात में शामिल चारों अपराधियों ने एक-एक कर मोबाइल पर बातचीत भी बंद कर दी थी. लूट के तीन-चार दिन बाद सभी एक स्थान पर मिले थे और सबसे पहले वारदात में प्रयुक्त नकली पिस्टल को अहिल्यापुर में ही स्थित एक श्मशान में छिपा कर रख दिया था

Also Read: गिरिडीह : फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Next Article

Exit mobile version