Giridih Good News: आठ करोड़ की लागत से बनेगा जिला परिषद कार्यालय का भवन, मॉडल स्टीमेट मंगाने का प्रस्ताव पारित

जिला परिषद की सामान्य बैठक शनिवार को बीआरसीसी भवन में हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने की. बैठक में जिला परिषद के हुट्टी बाजार स्थित जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स, पार्किंग व विवाह मंडप बनाने का प्रस्ताव लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2023 9:55 AM

जिला परिषद की सामान्य बैठक शनिवार को बीआरसीसी भवन में हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने की. बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई सदस्य मौजूद थे. बैठक में आठ करोड़ की लागत से जिला परिषद कार्यालय का भवन बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इसका मॉडल स्टीमेट नगर विकास विभाग के अर्बन डेवलपमेंट से मंगाया जायेगा. बैठक में जिला परिषद की खाली पड़ी जमीन पर मॉल या मार्केट कॉम्प्लेक्स पीपी मोड में बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया. इसका डीपीआर तैयार कराया जायेगा. शहर के मकतपुर व डाकबंगला में जिला परिषद की जमीन खाली पड़ी है. बैठक में जिला परिषद के हुट्टी बाजार स्थित जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स, पार्किंग व विवाह मंडप बनाने का प्रस्ताव लिया गया. इसी प्रकार जिले के धनवार व जमुआ में भी जिला परिषद की जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स, विवाह मंडप व पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. जिला परिषद की जमीन जहां-जहां अतिक्रमित की गयी है उसे खाली कराने के लिए सख्ती से निपटा जायेगा.

बैठक में जिला परिषद की आवंटित दुकान का किराया वसूली पर भी चर्चा की गयी. जिला परिषद के आय स्रोत में बढ़ोतरी के लिए होर्डिंग्स लगाया जायेगा. प्रमुख रूप से धनवार, भरकट्टा, जमुआ, काेवाड़ में होर्डिंग्स लगाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जिला परिषद की आवंटित दुकानों का नवीनीकरण किया जायेगा. जिला परिषद अंतर्गत कोवाड़ मोड़ में जिप की जमीन पर लगने वाले साप्ताहिक हाट में वसूली के लिए पहल होगी. ताकि जिला परिषद के आय में बढ़ोतरी हो सके. जल जीवन मिशन के तहत छुटे हुए घर में जल योजना के आवंटन में हो रही गड़बड़ी की जांच करायी जायेगी. सदस्यों ने कहा कि जिला परिषद को 14 विभाग के नियंत्रण का अधिकार दिया गया है. जिसमें प्रमुख रूप से कृषि, शिक्षा, पेयजल व स्वच्छता, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कल्याण आदि विभाग शामिल है. हालांकि इन विभागों पर जिला परिषद के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा.

ये थे उपस्थित

बैठक में प्रशिक्षु आइएएस दीपेश कुमारी, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, अपर समाहर्ता विलशन भेंगरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार, टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता भोला राम समेत जिप सदस्य विनय कुमार शर्मा, बैजनाथ महतो, संजय हाजरा, विजय पांडेय, विमल सिंह, केदार हाजरा, हिंगामुनी हेंब्रम, प्रवीण मुर्मू, कुमारी प्रभा वर्मा, प्रीति वर्मा, सूरज सुमन, धनंजय साव, संजू देवी, रामकुमार राउत, प्रखंड प्रमुख गौतम कुमार सिंह, आशा राज, राज कुमार पाठक आदि मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह : पांच विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप, प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में उजागर हुआ मामला

Next Article

Exit mobile version