18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : महिला के शव को अस्पताल के गेट पर रख फरार हुए ससुराल वाले, दर्ज हुई FIR

गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ निवासी 28 वर्षीय कुलसुम खातून पति मो साबिर के शव को ससुराल वाले रविवार की रात लगभग दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर रखकर फरार हो गये.

गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ निवासी 28 वर्षीय कुलसुम खातून पति मो साबिर के शव को ससुराल वाले रविवार की रात लगभग दो बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर रखकर फरार हो गये. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार दो युवक महिला को बाइक पर लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और तबीयत खराब होने की बात की. स्वास्थ्य जांच करने पर महिला मृत पायी गयी. इसी बीच दोनों युवक फरार हो गये. मामले की सूचना पर गावां थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और महिला के मायके पक्ष के लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही महिला के पिता मो हफीज समेत अन्य परिजन गावां पहुंचे और पुत्री का दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत दर्ज की.

मो हफीज का कहना है कि वह अपनी बेटी कुलसुन का विवाह आठ वर्ष पूर्व सेरुआ निवासी मो साबिर पिता मो नासिर के साथ किया था. शादी के दो वर्ष बाद से बेटी के ससुराल वाले रुपयों की मांग करने लगे. घर बनाने के समय एक लाख रुपये भी दिये थे. उसका दामाद साबिर केरल में काम करता था. एक माह पहले घर आया और पुनः एक लाख की मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर मो साबिर, नासिर मियां, मो साबिर की मां, रियाज अंसारी आदि ने मिलकर मेरी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी और शव स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गये. पुत्री के शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं. कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से बेटी के ससुराल वाले उसे मायका नहीं जाने दे रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया. वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Also Read: गिरिडीह : मंडप में पहुंची पहली पत्नी, दूल्हा हुआ फरार, दूसरी युवती के साथ कर रहा था शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें