गिरिडीह : ससुराल वालों ने विवाहिता को पिलाया कीटनाशक, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह की रहने वाली विवाहिता के साथ उसके ससुराल द्वारा दहेज के रूप में पांच लाख मांग करने का मामला प्रकाश में आया है. पांच लाख रुपये नहीं देने पर उसे तलाक देने की धमकी दी जा रही है.
पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह की रहने वाली विवाहिता के साथ उसके ससुराल द्वारा दहेज के रूप में पांच लाख मांग करने का मामला प्रकाश में आया है. पांच लाख रुपये नहीं देने पर उसे तलाक देने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं रविवार की रात उसके ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ जबरन मारपीट कर कीटनाशक पिला दिया, जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ता कराया. पीड़िता पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह की रहने वाली शाइना परवीन पति मो. सद्दाम है. सदर अस्पताल में इलाजरत शाइना के पिता मो. सिकंदर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तेलोडीह पेट्रोल पंप के समीप मो. अब्बास के पुत्र मो. सद्दाम के साथ की थी. शादी के वक्त उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज के रूप में सभी सामान दिया. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद अचानक शाइना के पति और ससुराल वाले बेटी से पांच लाख लाने की मांग करने लगे. इतना ही नहीं प्रतिदिन उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी.
सिकंदर ने बताया कि रविवार की रात को उसके दामाद सद्दाम अंसारी ने फोन कर यह सूचना दिया कि आपकी बेटी की तबीयत काफी खराब है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. यह सुनकर जब हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ी हुई थी और ससुराल वाले फरार थे. बेटी के होश आने के बाद जब उसने बताया कि रविवार रात को खाना बनाने के दौरान उसकी ननद रूबी परवीन और सास कुरैसा खातून कहने लगी कि अपने पिता से पांच लाख मांग कर दो तभी तुम्हें इस घर में रहने देंगे अन्यथा तुम्हें हम लोग मार कर फेंक देंगे. इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गयी. इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की. ननद व सास ने जबरन कीटनाशक पिला दिया. पचंबा थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.