गिरिडीह : मनरेगा योजनाओं की जांच, दिया गया 1.61 लाख रिकवरी का आदेश
बिरनी के बीडीओ सुनील वर्मा ने सोमवार को पड़रिया पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच की. इस दौरान आधा दर्जन टीसीबी योजना में गड़बड़ी को देख उन्होंने एक लाख 61 हजार 461 रु की रिकवरी का आदेश जारी किया है.
बिरनी के बीडीओ सुनील वर्मा ने सोमवार को पड़रिया पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच की. इस दौरान आधा दर्जन टीसीबी योजना में गड़बड़ी को देख उन्होंने एक लाख 61 हजार 461 रु की रिकवरी का आदेश जारी किया है. रिकवरी नहीं होने पर प्राथमिकी करने की बात कही गयी है. बीडीओ श्री वर्मा ने कहा कि पड़रिया के पप्पू मोदी की जमीन पर टीसीबी में 28,642 रु, मुरैना में लोकन महतो की जमीन पर टीसीबी में 17,213 रु, सिताराम यादव की जमीन पर टीसीबी में 30784 रु, देवन साव की जमीन पर टीसीबी में 24,710 रु, हजारी रजवार की जमीन पर टीसीबी में 25,115 रु, लक्ष्मी कुमारी पति रणजीत यादव की जमीन पर टीसीबी में 35057 रु की रिकवरी का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में जेइ राहुल मंडल, मुखिया विजय दास, पूर्व पंचायत सेवक तुलसी राम, रोजगार सेवक जयप्रकाश राम पर एक-एक हजार रु का अर्थदंड लगाया गया है.
जांच चल रही है
बीडीओ ने कहा कि अगर संबंधित कर्मी व मेठ से रिकवरी की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा नहीं की जाती है तो सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच में और मामले उजागर होते हैं तो कार्रवाई होगी.
मामला ऐसे पहुंचा कार्रवाई तक
बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने बताया कि पंचायत के जेई राहुल मंडल, रोजगार सेवक जयप्रकाश राम व बीस सूत्री सदस्य के साथ पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच की थी. जांच के दौरान 50-60 मस्टर रौल पर मजदूर काम करते पाये गये. इसके बाद डीसी के पास लिखित शिकायत की गयी थी. पड़रिया की उपमुखिया किरण कुमारी ने भी बीडीओ व डीसी से शिकायत की थी. इसके बाद डीसी के निर्देश पर बीडीओ ने मामले की जांच की.
Also Read: गिरिडीह : विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप