गिरिडीह : अपहरण कांड का आरोपी कुंदन ने थाना में किया समर्पण

पुलिस की दबिश को देखते हुए कुंदन सोमवार को दोपहर साढ़े चार बजे अहिल्यापुर थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह मिथिलेश मंडप के अपहरण कांड का आरोपी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 5:19 AM
an image

अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के मिथिलेश मंडल के अपहरण कांड में शामिल कुंदन कुमार ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस की दबिश को देखते हुए कुंदन सोमवार को दोपहर साढ़े चार बजे अहिल्यापुर थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह मिथिलेश मंडप के अपहरण कांड का आरोपी है. पुलिस ने कुंदन को अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर निवासी मिथिलेश मंडल का अपराधियों ने डुमरी से उस वक्त अपहरण कर लिया जब वह तकादा कर वापस लौट रहा था. हालांकि तकादा करने गये मिथिलेश को किसी कारणवश राशि नहीं मिल पायी थी जिसके कारण अपहरणकर्ताओं को राशि हाथ नहीं लगा और पुलिस के दबाव में अंतत: मिथिलेश मंडल को भी छोड़ना पड़ा. पुलिस ने अपहरण कांड में इस्तेमाल किये गये एक बोलेरो को पहले ही जब्त कर लिया है. पुलिस ने सुराग मिलने के बाद इस घटना में शामिल चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाना शुरू किया था.

बताया जाता है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बगोदर के अलावे कई इलाके में छापामारी कर रही है. पुलिस ने कुंदन के घर में उसके रिश्तेदार को भी चेतावनी दी थी कि वे आरोपी को सरेंडर करने को कहें. पुलिस ने बढ़ता दबाव देख अंतत: कुंदन ने समर्पण कर दिया. बताया जाता है कि कुंदन ने और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को उपलब्ध करायी है. अहिल्यापुर के थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कुंदन कुमार ने थाना में आकर समर्पण किया. अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

Also Read: गिरिडीह : पीडीएस दुकान में कार्डधारियों को मिलेगा एक रुपये किलो चना दाल

Exit mobile version