गिरिडीह : एसपी के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ चली एलआरपी, झारखंड-बिहार की सीमा पर चला अभियान
गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को झारखंड-बिहार की सीमा पर नक्सलियों की खोज में विशेष अभियान चलाया गया.
गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को झारखंड-बिहार की सीमा पर नक्सलियों की खोज में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एसपी जंगली इलाके में पहुंचकर सुरक्षाबलों की एलआरपी में शामिल हुये. एसपी ने नक्सल उन्मूलन को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अधिकारी व जवानों से सीमांत इलाके की भौगोलिक स्थिति व वर्तमान समय में नक्सल गतिविधि की जानकारी ली. अभियान चौकी, गरंगा, कारीपहरी, लकड़मरवा, लाहीबारी, तिलकडीह, बाघरायडीह, भेलवाघाटी, गुनियथार, लोका, तेतरिया, धरपहरी, करकाटांड़, महेशकिशोर, सागबारी सहित अन्य गांवों में चला
थाना का किया निरीक्षण
इसके बाद एसपी ने देवरी व भेलवाघाटी थाना, गुनियाथर ओपी व चौकी पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस थाना व ओपी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि नक्सल उन्मूलन लिए सीमावर्ती क्षेत्र के लगातार एलआरपी चलायी जा रही है. भेलवाघाटी थाना, चौकी व भेलवाघाटी पिकेट, गुनियाथर ओपी व तिसरी नारोंटांड़ पिकेट के जवानों द्वारा बिहार की सीमा से सटे जंगली इलाका व गांव में लगातार अभियान चला रहे हैं. कहा कि देवरी व भेलवाघाटी थाना तथा गुनियाथर ओपी का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया. कहा कि देवरी में नवनिर्मित थाना भवन को हैंडओवर कर लिया गया है. आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर थाना को शीघ्र ही नए भवन में शिफ्ट किया जायेगा. अधिकारियों व कर्मियों को आवासीय सुविधा के लिए भूमि चिह्नित की गयी है. कहा कि गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. क्षेत्र में मवेशी, कोयला, शराब, बालू सहित किसी प्रकार की अवैध कारोबार की सूचना पर संबंधित थाना के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश कुमार, देवरी थाना के एसआई प्रतीत टोपनो, एएसआई बुद्धिनाथ मार्डी, गोपाल महतो आदि मौजूद थे.
Also Read: गिरिडीह : रबी फसल के लिए वरदान साबित हो रही बारिश