गिरिडीह : आदिवासी संताल समाज की बैठक में लिये गए कई निर्णय
पूर्व जिप सदस्य हिरालाल मुर्मू ने कहा कि समाज के युवा अब काफी सक्रिय हो गये हैं. समाज ने बीते वर्ष कई उपलब्धि हासिल की है. इसी तरह प्रयास करते रहने की जरूरत है.
बुधवार को प्रखंड के रानीटांड़ में आदिवासी संथाल समाज व पंचायत प्रतिनिधि (आदिवासी समाज) के बैनर तले एक बैठक हुई. वक्ताओं ने एक स्वर से समाज की शिक्षा पर बल दिया. कहा कि समाज के युवा शिक्षा से वंचित न हों, इसके लिए समाज के अगुआ व जनप्रतिनिधि के प्रयास करने की जरूरत है.
जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं की हो पहुंच
मौके पर उप प्रमुख किशोर मुर्मू ने कहा कि आज आदिवासी समाज के युवा अपनी सामाजिक से विमुख हो रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है. कहा कि आज सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. समाज के युवा जरूरतमंद लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचायें. मुखिया संघ के अध्यक्ष दशरथ किस्कू ने कहा कि समाज के युवा सभी सामाजिक कार्यक्रमों में जरूर हिस्सा लें और अपने सामाजिक रीति-रिवाज को बचायें.
प्रयास करते रहने पर बल
पूर्व जिप सदस्य हिरालाल मुर्मू ने कहा कि समाज के युवा अब काफी सक्रिय हो गये हैं. समाज ने बीते वर्ष कई उपलब्धि हासिल की है. इसी तरह प्रयास करते रहने की जरूरत है. समाज में व्याप्त कुरितियां निश्चित ही सामप्त होंगी. मौके पर जिप सदस्य हिंगामुनी मुर्मू,गोपिन मुर्मू,चांदमाल मरांडी, पिड़ परगाना रमेश मुर्मू, मुखिया लॉरेंस सुनील सोरेन, केशर मुर्मू, ल सुरेश मुर्मू, अशोक सोरेन, शिक्षक छोटूलाल मुर्मू,नंदलाल मुर्मू,परगनैत जितलाल मरांडी,महालाल हेम्ब्रम, विष्णु किस्कू, रामजीत मुर्मू,शिव कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमचांद मुर्मू और सनातन चौड़े ने किया. मौके पर विशाल सोरेन, शिव सोरेन, बबलू मरांडी संजय टुडू, सुरेश मुर्मू, रुपेश मरांडी, बसंत देव हांसदा, बबलू टुडू, बाबू शिबु, सुरेंद्र हेंब्रम समेत 86 गांव के मांझी परानिक, जोगमांझी, नायकी गोड़ेत के साथ समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.
Also Read: गिरिडीह : वाटर फॉल में पुलिस के सहयोग से ग्रामीण करेंगे पर्यटकों की सुरक्षा