गिरिडीह : किसान जनता पार्टी की बैठक केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में हुई. इसमें बेंगाबाद समेत जिले के अन्य अंचल में अवैध तरीके से किसानों की जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने पर चर्चा हुई. कहा गया कि अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यदि किसानों की जमीन वापस नहीं हुई तो धरना, भूख हड़ताल के बाद जेल भरो आंदोलन किया जायेगा. पीड़ित किसानों को रजिस्टर टू और खतियान का नकल देने के लिए गांवों में जाकर नुक्कड़ सभा कर जागरूक किया जायेगा.
बैठक में विजय कुमार, गंगाधर यादव, दासो मुर्मू, सुकुल नारायण देव, बसंती देवी, टीपण हजाम, मुंशी मुर्मू, कुदरत अली, छत्रधारी सिंह, आरती देवी, संगीता मरांडी, सुजीत दास, हीरामणि बास्के, देवकी यादव, नबी अंसारी, बोबी देवी, खुशबू देवी, बिंदिया देवी, मुमताज, मो तैयब, झगरु यादव, बासुदेव महतो, संचित कुमार, श्यामू बास्के, गोने टुडू, नुनूलाल मुर्मू, संतोष बास्के, भरत गोप, बैदून निशा, सरजू हंसदा, बासुदेव मरांडी, जोगेश्वर ठाकुर, सिसिलिया मुर्मू आदि मौजूद थे.
Also Read: बगोदर बाजार में खुलेआम हो रही लॉटरी टिकट और शराब की बिक्री, जुआ अड्डा का भी हो रहा संचालन