गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप
भूली ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मारपीट व छेड़खानी दो अलग अलग लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित करवाई की जायेगी.
गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि बी ब्लॉक निवासी मनीष सिंह पर बी ब्लॉक की एक महिला ने घर में घुसकर उसकी बहू के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में लिखित शिकायत की है. कहा है कि सोमवार को करीब दो बजे मनीष सिंह, जॉनी सिंह, बबलू सिंह, प्रीतम सिंह, कुक्कू सिंह व चंदन ठाकुर मेरे घर में घुस गये और बहू के साथ छेड़खानी करते हुए उसका हाथ मरोड़ दिया. इधर, निजी वाहन चालक मंटू दास ने मनीष पर अपने साथियों के साथ मिलकर बीच सड़क पर लाठी, डंडे व रॉड से पिटाई करने का आरोप लगाया है. कहा है कि वह सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड के पास खड़ा था. इसी दौरान बी ब्लॉक के मनीष सिंह, राहुल सिंह उर्फ कुक्कू सिंह, प्रीतम सिंह और बबलू सिंह रॉड व डंडा लेकर पहुंचे तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे. इधर शिकायत के बाद भूली पुलिस मनीष सिंह को भूली ओपी लाकर मारपीट व छेड़खानी दोनों ही मामले में पूछताछ कर रही है. भूली ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मारपीट व छेड़खानी दो अलग अलग लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित करवाई की जायेगी.
पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले भाजपा के नेता
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर में 22 जनवरी को दो समुदाय के लोगों के बीच हुई झड़प व पथराव की घटना में घायल ओर पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए सोमवार को भाजपा नेताओं की टीम गांव पहुंची. नेताओं ने ग्रामीणों से बात घटना की जानकारी ली. घायल व पीड़ित परिजनों से भेंट की. नेता संजय कुमार तांती की पत्नी प्राची से मिले. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह अधिवक्ता चुन्नुकांत ने कहा कि घटना निंदनीय है. इस घटना की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को दी गयी है. केंद्रीय समिति को भी इस घटना की जानकारी दी जायेगी. मौके पर भाजयुमो के जियाध्यक्ष रंजीत राय, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दीपक पंडित, अनूप सिन्हा, सीताराम वर्मा, गौतम राणा, प्रदीप राय, राजकिशोर साव, गौतम तिवारी, अजीत शर्मा, उपेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.
Also Read: गिरिडीह में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड धारकों से करते थे ठगी