14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में नक्सलियों ने पुल निर्माण साइट पर छोड़ा पर्चा, संवेदक से मांगी 10 लाख रुपये की लेवी

पर्चा में निर्माण कंपनी के संवेदक के खिलाफ लिखा गया है कि पैसे जगह पर पहुंचा दो, वरना अंजाम बुरा होगा. एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि पुलिस कितना साथ देती है हम भी देखेंगे.

गिरिडीह/देवरी: मृणाल सिन्हा : झारखंड- बिहार के सीमांत इलाके में नक्सलियों के द्वारा हस्तलिखित पर्चा छोड़े जाने का मामला सामने आया है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के महेशकिशोर गांव के समीप नवनिर्मित पुलिया पर पर्चा रखा हुआ मिला. पर्चा में धरपहरी (गुनियाथर) से भेलवाघाटी तक बन रहे सड़क व पुल पर रोक लगाने और पुल व सड़क निर्माण में लगे कंपनी के संवेदक से पैसे की मांग की गई है.

निर्माण कंपनी के संवेदक के खिलाफ लिखा पर्चा

पर्चा में निर्माण कंपनी के संवेदक के खिलाफ लिखा गया है कि पैसे जगह पर पहुंचा दो, वरना अंजाम बुरा होगा. एक दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि पुलिस कितना साथ देती है हम भी देखेंगे. आपको बता दें कि पोस्टर में संवेदक को बीस लाख रुपये देने को कहा गया है. यह पोस्टर भेलवाघाटी स्थित बलियारी व महेशकिशोर गांव के बीच एक पुलिया पर रखा गया था.

पुलिस ने पर्चा किया बरामद, जांच जारी

इधर नक्सल से संबंधित पर्चा छोड़े जाने की सूचना पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश कुमार, एवं जिला बल व एसएसबी जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचकर पुलिया पर रखे पर्चा को बरामद कर लिया है. हालांकि भेलवाघाटी पुलिस ने अबतक इस संबंध में जाकनारी देने से इनकार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के गुवा में 30 लाख की लेवी मांगने व पिटाई मामले में 6 गिरफ्तार, पिस्टल समेत नक्सली पर्चा बरामद

पर्चे पर भाकपा माओवादी का नाम दर्ज

बताते चले कि पर्चा पर भाकापा माओवादी संगठन का नाम दर्ज है. हालांकि यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी की पर्चा किसने और कब रखा है. पर्चा हांथों से लिखा गया है. इस धमकी भरे पर्चे में यह भी इशारा किया गाय है कि पुलिस से किसी तरह की मदद लेने पर अंजाम बुरा हो सकता है. नक्सलियों ने संवेदक से 10 लाख रुपये मांगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें