9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में हथियारों के साथ गिरफ्तार न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्चा के अपराधियों ने उगले कई राज

प्रतिबंधित संगठन न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्च के पांच शातिर अपराधियों ने कई राज उगले हैं. इनके पास से पुलिस ने सात देसी कट्टा, तीन पिस्टल, 23 जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया है. सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया.

Giridih News: गिरिडीह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये प्रतिबंधित संगठन न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्च (एनएसपीएम) के पांच शातिर अपराधियों ने कई राज उगले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में संगठन के मास्टर माइंड उमेश गिरि का करीबी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी अमित कुमारी तिवारी भी शामिल है. इसके अलावा बोकारो जिला के चतरोचट्टी निवासी राजेश कुमार महतो, डुमरी के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो, निमियाघाट के खैरागढा निवासी पिंटु कुमार महतो व एक नाबालिग भी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने सात देसी कट्टा, तीन पिस्टल, 23 जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किया है. गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बुधवार को पपरवाटांड़ स्थित नये समाहरणालय में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.

जंगल को घेरकर की गयी छापेमारी में मिली सफलता

बताया कि गिरोह लगातार रंगदारी व लेवी की मांग को लेकर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैला रहा था. गिरोह में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मुंडरो- परसिया जंगल में एनएसपीएम के सदस्य किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जुटे हैं. इसके बाद पूरे जंगल को चारों ओर से घेर कर छापेमारी शुरू की गयी. इसी बीच जंगल के एक कोने में अपराध की योजना बनाते अपराधी दिखे. पुलिस को देख सभी भागने लगे, इस पर उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया.

बड़ी संख्या में हथियार बरामद

गिरफ्तारी के दौरान अमित तिवारी उर्फ डीके के पास से चार गोली लोड एक देसी पिस्टल एवं एक गोली लोड एक देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. राजेश कुमार महतो के पास से चार गोली लोड देशी पिस्टल, एक गोली लोड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक बाइक (बीएन 0242) मिली. उसकी बाइक की डिक्की से भी दो लोडेड देसी कट्टा एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ. पिंटू कुमार महतो के पास से चार गोली लोड देसी पिस्टल व बाजाज पल्सर बाइक (जेएच 10 बीबी 8947) मिली. बाइक की सीट के नीचे एक गोली लोड देसी कट्टा एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया. कृष्णा कुमार महतो के पास से एक गोली लोड देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं नाबालिग के पास से एक गोली लोड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.

रुपये के लेनदेन में की गयी थी गिरोह के दो सदस्यों की हत्या

बताया गया कि संगठन के दो सदस्य संजीत तिवारी और उमेश मंडल की हत्या कुछ माह पूर्व ही रुपये के लेनदेन में हुए विवाद के कारण कर दी गयी थी. अमित तिवारी और राजेश महतो की निशानदेही पर टाटीझरिया के जंगल से दोनों के शवों के अवशेष बरामद किये गये. बताया गया कि उमेश गिरि के कहने पर अमित तिवारी और राजेश महतो ने दोनों की हत्या कर शव को टाटीझरिया के जंगल में छिपा दिया था. जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो यह राज खुला. मामले में बगोदर थाना कांड सं 152/22 दिनांक 27.09.2022 धारा 399/402 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/ 35 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है.

टीम में ये थे शामिल

छापामारी टीम में एसडीपीओ सरिया-बगोादर नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, विष्णुगढ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, टाटीझरिया थाना के पुअनि जितेन्द्र कुमार, पुअनि रामदुलार सिंह, बगोदर थाना, पुअनि रोहित कुमार दांगी बगोदर थाना, सअनि रजनीश कुमार बगोदर थाना, सअनि संजीत कुमार मिश्रा, बगोदर थाना, सअनि उमेश कुमार सिंह बगोदर थाना, योगेन्द्र सिंह, निरज कुमार, राजीव रंजन देव, संतोष कुमार शर्मा, जोधन मंडल, बसंत सिंह सरदार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें