Loading election data...

गिरिडीह : नये साल का जश्न, खंडोली में उमड़े सैलानी

साल के अंतिम दिन को यादगार बनाने में लोग कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं. हर तरफ खुशी का माहौल था. युवा, महिला, बुजुर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग रविवार को अंतिम दिन को शानदार तरीके से विदा करने व नये साल की अगुआई में जुटे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 2:44 PM

साल के अंतिम दिन को यादगार बनाने में लोग कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं. हर तरफ खुशी का माहौल था. युवा, महिला, बुजुर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग रविवार को अंतिम दिन को शानदार तरीके से विदा करने व नये साल की अगुआई में जुटे रहे. सुबह से ही विभिन्न पर्यटक स्थलों में सैलानी उमड़ने लगे. खंडोली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. खंडोली में पार्क, बोटिंग, हॉर्स राइडिंग, झूला, टॉय ट्रेन, जंपिंग के साथ खंडोली पहाड़ का लुत्फ लेने में लोग जुटे रहे. खुशी के इस माहौल में लोग परिवार व मित्रों के साथ भी यहां पहुंचे और पिकनिक का आनंद लेते रहे. युवक-युवती सेल्फी लेने में भी मशगूल रहे. देर शाम तक यहां का माहौल खुशनुमा बना रहा.

पर्यटक स्थलों पर पुलिस रही तैनात

इधर, सुरक्षा व्यवस्था में एसडीपीओ अनिल सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बीडीओ निशा कुमारी, थाना प्रभारी विकास पासवान दल बल के साथ डटे रहे. खंडोली पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी भी चारों तरफ घूमकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रही. किसी तरह का उपद्रव फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर थी. यहां आने वाले चालकों को गेट के पहले ही रोक दिया जा रहा था. इसके अलावा पुलिस का नंबर भी सार्वजनिक किया गया था ताकि जरूरत पड़ने पर सीधे संपर्क किया जा सके. इसके अलावा बेंगाबाद के अन्य पिकनिक स्पॉट में भी युवा वर्ग बीत रहे साल को यादगार बनाने पहुंचे. देर रात के बाद नये साल की अगुआई भव्य तरीके से करने की भी तैयारी थी.

Also Read: गिरिडीह : सऊदी में फंसे मजदूरों ने फिर लगायी वतन वापसी की गुहार

Next Article

Exit mobile version