देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोदिघी में नवजात की मौत और पुलिस पदाधिकारियों पर लगे आरोप के बाद एसपी अमित रेणु ने जांच करते हुए प्रभारी थानेदार संगम कुमार पाठक को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, एसआइ सरोज कुमार मंडल और चालक समेत चार सिपाही को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी संजय कुमार राणा ने की है. साथ ही देवरी थाना में गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
कोशोगोंदोदिघी में वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. उसी दौरान पुलिस पदाधिकारियों के पैर से दब कर चार दिन के नवजात की मौत का मामला प्रकाश में आया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने ट्वीट कर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणु को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
कोशोगोंदोदिघी गांव के भूषण पांडेय व आकाश पांडेय के विरुद्ध अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने पर पुलिस गांव पहुंची थी. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि वारंटी को पकड़ने पुलिस कोशोगोंदोदिघी गयी थी, लेकिन किसी के घर में नहीं प्रवेश की थी. मृतक की मां नेहा देवी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 3.20 बजे देवरी की पुलिस टीम ससुर भूषण पांडेय को पकड़ने के लिए घर पहुंची थी. छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी कमरे में घुस गये, जिसके बाद कमरे में मौजूद सदस्य बाहर निकल गये. वहीं, उसका चार दिन पहले जन्मा बच्चा चौकी पर सो रहा था. कमरे में घुसे पुलिस कर्मियों के कमरे से बाहर निकलने के बाद कमरे के अंदर बच्चे के पास गयी. बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं दिखी