Giridih News : बालू तस्करी को लेकर छापामारी से लौट रही टीम पर हमला, पुलिसकर्मियों को लगी चोट
गावां थाना इलाके के सेरुआ में अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व गिरिडीह डीएमओ सतीश नायक एवं एएसपी हारिश बिन जमां ने किया. छापेमारी टीम सेरुआ सकरी नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करते चार ट्रैक्टर को पकड़ कर लौट रही थी तभी उनपर हमला कर दिया गया.
Giridih : गावां थाना इलाके के सेरुआ में अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व गिरिडीह डीएमओ सतीश नायक एवं एएसपी हारिश बिन जमां ने किया. छापेमारी टीम सेरुआ सकरी नदी में अवैध रूप से बालू उठाव करते चार ट्रैक्टर को पकड़ कर लौट रही थी तभी सेरुआ मंदिर के पास ग्रामीणों ने वाहन सहित टीम को घेर लिया. वे वाहनों को छोड़ने की मांग करने लगे. टीम में शामिल सदस्य जब वाहनों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो उपस्थित ग्रामीण व महिलायें उग्र हो गयी व टीम पर पथराव कर दिया. घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोट लगी है. बाद में काफी मशक्कत के बाद जब्त चारों वाहनों को थाना लाया गया. मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. टीम के द्वारा प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी छापामारी की जा रही है.