पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी शहादत अंसारी गिरफ्तार

शहादत के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ताराटांड़ इलाके में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

By Mithilesh Jha | February 6, 2024 1:57 PM

गिरिडीह (मृणाल सिन्हा) : गिरिडीह पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे शातिर और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी शहादत अंसारी ताराटांड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने शहादत अंसारी को ताराटांड़ थाना इलाके से ही सोमवार (5 फरवरी) की रात को छापेमारी कर गिरफ्तार किया.

शहादत के पास मिला एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस

शहादत के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ताराटांड़ इलाके में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी और ताराटांड़ थाना प्रभारी को अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: गिरिडीह में फिर पकड़ाए 4 शातिर साइबर अपराधी, इस तरह ब्लैकमेल करके लोगों से ऐंठते थे पैसे

ताराटांड़ थाना क्षेत्र से हुई शहादत अंसारी की गिरफ्तारी

इसके बाद देर रात को पुलिस ने छापेमारी कर ताराटांड़ थाना क्षेत्र से शहादत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक देसी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. एसपी ने बताया की शहादत अंसारी कुख्यात और शातिर अपराधी है. हाल में ही जेल से छूटकर आया है. उन्होंने बताया की शहादत अंसारी के साथ और भी कुछ अपराधी मौके पर मौजूद थे, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए हैं जिसकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

Also Read: गिरिडीह : कैटरिंग के सामान व भूसी की बोरियों में छिपाकर बिहार भेजी जा रही 10 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

क्राइम और साइबर क्राइम के खिलाफ चल रहा अभियान

बता दें कि गिरिडीह पुलिस ने क्राइम और साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है. हाल ही में कैटरिंग के सामानों भूसी की बोरियों में भरकर शराब की बोतलें बिहार भेजीं जा रहीं थीं. पुलिस ने इसका खुलासा किया था.

Next Article

Exit mobile version