गिरिडीह : सेल्फी लेने के दौरान पुल से नीचे गिरी छात्रा, अस्पताल में चल रहा इलाज

स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और परिजनों को जानकारी दी गयी. बताया गया कि शहर के बरमसिया की रहने वाली संध्या शर्मा बैंक ऑफ इंडिया के समीप सिलाई सीखने के लिए जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 1:58 AM

गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग के बरगंडा स्थित नया पुल से शनिवार को एक युवती सेल्फी लेने के दौरान पुल से नीचे गिर गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और परिजनों को जानकारी दी गयी. बताया गया कि शहर के बरमसिया की रहने वाली संध्या शर्मा बैंक ऑफ इंडिया के समीप सिलाई सीखने के लिए जाती है. प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ सिलाई सीखने गयी थी. यहां से वह सहेलियों के साथ नया पुल पहुंच गयी और पुल की रेलिंग के बगल में खड़ा होकर सेल्फीलेने लगी. इसी दौरान वह पुल के नीचे गिर गयी. युवती को पुल से नीचे गिरते हुए स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और युवती को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर युवती के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. संध्या को गंभीर चोट नहीं लगी है, लेकिन फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.

नाबालिग को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, गया जेल

सोनबाद पंचायत के एक गांव से नाबालिग छात्रा को गलत नीयत से भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. नाबालिग की मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मामला थाना कांड संख्या 283/23 से संबंधित है. आठ दिसंबर को छात्रा के परिजन मजदूरी करने गये थे. छात्रा घर पर अकेली थी. इसी दौरान दोपहर में छात्रा लापता हो गयी. घर आने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली. परेशान छात्रा के परिजनों ने बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज करायी. छानबीन में पता चला कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का युवक विकास तुरी नाबालिग को भगा ले गया है. पुलिस दोनों को सकुशल बरामद करने में जुट गयी. सूचना के आधार पर पुलिस शुक्रवार की शाम युवक के घर पर छापेमारी कर और दोनों को बरामद कर थाना ले आयी. शनिवार को आरोपी विकास तुरी को जेल भेज दिया गया.

Also Read: गिरिडीह की खबरें : तिसरी चौक से माइका लदे दो वाहन जब्त, फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का आयोजन

Next Article

Exit mobile version