गिरिडीह : तीन मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधुआडीह टोला दुम्माटांड़ में ग्रामीणों ने तीन मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, दो लोग भाग गए.
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधुआडीह टोला दुम्माटांड़ में ग्रामीणों ने तीन मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, दो लोग भाग गए. झगरुडीह गांव का दिलदार अंसारी अन्य दो सहयोगियों के साथ तीन मवेशी लेकर दुम्माटांड़ गांव होते हुए बिहार की ओर जा रहा था. बुधवाडीह गांव के लोगों ने उन्हें रोकर पूछताछ शुरू किया तो दो लोग भाग गये. इसके बाद ग्रामीणों ने दिलदार को पकड़ कर भेलवाघाटी पुलिस सौंप दिया. पंसस प्रतिनिधि अर्जुन मुर्मू, ग्रामीण रोबिन मरांडी, गोपाल मुर्मू, अनिल टुडू, कालेश्वर टुडू, प्रमोद मुर्मू, महेंद्र रविदास आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से मवेशियों की तस्करी होती है. इसकी शिकायत प्रशासन से की गयी है.
वहीं, पूछताछ में दिलदार ने बताया कि वह भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव से मवेशी खरीद कर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बरामो स्थित अपनी बेटी के घर जा रहा है. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मवेशी चोरी कर ले जाने के संदेह में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ा था. हालांकि, मवेशी ले जा रहे व्यक्ति का कहना था कि वह मवेशी खरीद कर ले जा रहा है. स्थानीय मुखिया के सहयोग से जांच की गयी. इसमें मवेशी खरीद कर ले जाने की बात सामने आयी. इसके बाद पशुओं को जिम्मनामा पर पर छोड़ दिया गया.
Also Read: गिरिडीह : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, दो भाइयों की मौत