गिरिडीह : पीडीएस डीलर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करेंगे देशव्यापी आंदोलन, जानें क्या है मामला

एक ओर जहां ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की झारखंड इकाई ने राज्य की हेमंत सरकार के प्रति डीलरों के हित में कदम उठाने की प्रक्रिया का स्वागत किया है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने की घोषणा भी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 1:57 PM
an image

एक ओर जहां ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की झारखंड इकाई ने राज्य की हेमंत सरकार के प्रति डीलरों के हित में कदम उठाने की प्रक्रिया का स्वागत किया है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाने की घोषणा भी की है. राज्य इकाई के अध्यक्ष ओंकारनाथ झा एवं सचिव राजेश बंशल ने कहा कि संगठन ने डीलरों की समस्याओं से संबंधित हर बिंदुओं पर पिछले दिनों चर्चा की गयी. राज्य की हेमंत सरकार डीलरों का कमीशन एक रुपये से बढ़ाकर दो रुपये करने, अनुकंपा की व्यवस्था लागू करने और डीएसडी की जिम्मेदारी डीलरों को देने संबंधी मामलों पर विचार करने का स्वागत किया है. कहा कि पीडीएस डीलरों का एक प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में दुमका प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी समस्या रखी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया था. अब डीलर सरकार की घोषणा के इंतजार में हैं.

संघ ने कहा है कि राज्य के 25 हजार जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को हेमंत सरकार पर पूर्ण भरोसा है. लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जारी रहेगा. नेताद्वय ने बताया कि पिछले दिनों ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय खाद्य मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा था. कई समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी मिला, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि दिसंबर तक यदि पीडीएस डीलरों की मांग पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन जनवरी माह में शुरू किया जायेगा. एक जनवरी, 2024 से देशव्यापी अनिश्चिकालीन हड़ताल और उसके बाद संसद के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.

Also Read: गिरिडीह : कपड़ा व्यवसायी के आवास से चार लाख की चोरी, कुंडी तोड़कर घर के अंदर पहुंचा चोर

Exit mobile version