गिरिडीह : पाइप कंपनी के कर्मी से लूट, दो हिरासत में

देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन पहाड़ी के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक पाइप कंपनी के कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की. गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के शांखो गांव निवासी शुभलक्ष्मी पाइप्स कंपनी के कर्मी विक्रम राय ने थाने में घटना की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2023 7:40 AM

देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन पहाड़ी के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक पाइप कंपनी के कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की. गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के शांखो गांव निवासी शुभलक्ष्मी पाइप्स कंपनी के कर्मी विक्रम राय ने थाने में घटना की जानकारी दी. सूचना पर देवीपुर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विक्रम ने बताया कि वह कंपनी के काम से शाम 4.30 बजे बाइक पर सवार होकर मधुपुर से देवघर आ रहे थे. इसी दौरान रोशन पहाड़ी के समीप ग्लैमर बाइक पर सवार पिस्टल लिए दो अपराधियों ने बाइक ओवरटेक कर रुकवाया और पिस्तौल तान दी. उनसे नकद 1000 रूपये, दो बैग में भरे कंपनी के सामान, उसके मोबाइल फोन, दो बैंक के डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज लूट कर भाग गये. विक्रम राय ने बताया कि रास्ते में लोगों को आता देख अपराधी बाइक छीनने में नाकाम रहे और चाबी फेंक कर भाग गये. सूत्रों के अनुसार, छिनतई के इस मामले में देवीपुर थाना प्रभारी दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर देवघर स्थित कुंडा थाना पहुंची है, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले में कोई भी पदाधिकारी फिलहाल कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Also Read: धनबाद : कार की टक्कर से स्कूटी सवार जख्मी, घायल को भेजा गया अस्पताल

Next Article

Exit mobile version