13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड धारकों से करते थे ठगी

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात युवकों को गिरफ्तार किया है. ये साइबर अपराधी टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों को अपना शिकार बना रहे थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो बाइक समेत अन्य समान बरामद किए हैं.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी लगातार इस पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी है. गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक, दो आधार कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है. ये साइबर अपराधी टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारकों से ऑनलाइल ठगी कर रहे थे. साइबर अपराधी पहले तो टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारकों की ऑनलाइन डिटेल निकालते थे, फिर उन्हें कॉल कर झांसे में लेते और उनसे ठगी कर लेते थे.

मामले की जानकारी देते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंपुर गांव में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद गिरिडीह साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, रोशन कुमार, सावन कुमार साहू, संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन और आशुतोष रंजन को शामिल किया गया. टीम ने अहिल्यापुर के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर का संजीव कुमार (वर्तमान पता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह), बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का कुंदन कुमार वर्मा, देवघर जिला के मधुपुर के भोखपुरा पूरा का प्रकाश कुमार गुप्ता, देवघर जिला के मरगोमुंडा का सगीर अंसारी, मधुपुर के भोखपुरा का जावेद अंसारी, साजिद अंसारी और देवघर के मंजोरी का अजीत कुमार शामिल है.

Also Read: साइबर अपराध के बढ़ते मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र को दिया ये निर्देश, 16 फरवरी को फिर होगी सुनवाई
Also Read: झारखंड: प्रतिबिंब एप से पुलिस के हत्थे चढ़े छह साइबर अपराधी, चार महीने में गिरिडीह से 172 ठग अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें