पुलिस विभाग ने महिलाओं के मदद के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. यह नंबर 24 घंटे चालू रहेंगें. इस पर कोई भी महिला कभी भी शिकायत दर्ज करा सकती है. महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जायेगा. मालूम रहे कि गिरिडीह के नगर भवन में आयोजित सेमिनार फॉर सोसाइटी में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने घोषणा की थी महिलाओं के मदद के लिए शीघ्र ही महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा. कहा था कि गिरिडीह जिले में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारियों के जो पुराने नंबर आवंटित किये गये थे, उन्हें भी चालू कराने की दिशा में भी पहल होगी. इस घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस विभाग ने मशक्कत शुरू कर दिया है.
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबर 9123225573 जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध होगी जो जिला नियंत्रण कक्ष से कंट्रोल किया जायेगा. बताया कि इस नंबर पर महिलाएं व लड़कियां किसी भी तरह के अत्याचार, छेड़खानी, दुष्कर्म, हत्या जैसे अपराधों की सूचना दी जा सकेगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश भेज कर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में भी सूचना भेजी जा सकती है. एसपी ने बताया कि गिरिडीह महिला कॉलेज, सरजेसी बोस बालिका उवि आदि इलाकों से रास्ते में छेड़खानी की शिकायतें मिल रही हैं. इस मामले को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. शीघ्र ही इस दिशा में पुलिस पहल करेगी.
थाना प्रभारी बदलने के साथ बदल जाता है नंबर
गिरिडीह जिले में अलग-अलग थानों के लिए सरकारी नंबर आवंटित किये गये थे, लेकिन ये नंबर कई वर्षों से बंद हैं. अब जो भी थाना प्रभारी आते हैं वे अपना निजी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं. थाना प्रभारियों के बदलने के साथ ही नंबर भी बदल जाने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एसपी ने बताया कि सभी थाना व ओपी प्रभारियों और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को पुराने सरकारी नंबर चालू करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि वह पुराने नंबर को रिचार्ज करा लें. बताया कि दो-तीन दिनों में पुलिस अधिकारियों के पुराने नंबर चालू हो जायेंगे.
Also Read: गिरिडीह : प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर