गिरिडीह : कपड़ा व्यवसायी के आवास से चार लाख की चोरी, कुंडी तोड़कर घर के अंदर पहुंचा चोर

चोर घर के पिछले हिस्से में लगी दरवाजा की कुंडी को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किये और छत वाले कमरे में अलमीरा में रखे जेवर, लैपटॉप व घर के पीछे रखे दुकान के कपड़े लेकर भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 12:56 PM
an image

देवरी थाना के चतरो बाजार के कपड़ा व्यवसायी विजय स्वर्णकार के घर से चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. चतरो पंचायत के पुरनीगड़िया गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी विजय स्वर्णकार के घर के अगले हिस्से कपड़ा व जेवर की दुकान है. वहीं पीछे की हिस्से व छत पर परिवार के सदस्य रहते हैं. चोर घर के पिछले हिस्से में लगी दरवाजा की कुंडी को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किये और छत वाले कमरे में अलमीरा में रखे जेवर, लैपटॉप व घर के पीछे रखे दुकान के कपड़े लेकर भाग गये.

सूचना पर देवरी थाना एएसआइ राधेश्याम चौधरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर चोरी किये गये कई शर्ट व साड़ी घर से दो सौ मीटर की दूरी पर फेंका हुआ मिला. भुक्तभोगी व्यवसायी के मुताबिक चोरों द्वारा घर में रखा एक लैपटॉप, पांच पेन ड्राइव, घर के पीछे कमरे में रखे साड़ी 150 पीस, शर्ट 150 पीस, दस हजार नकद राशि, चांदी की पायल, बिछिया व अन्य जेवरात समेत चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी की है. इस संबंध में विजय स्वर्णकार द्वारा देवरी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी गयी है. चोरों द्वारा घर के सीढ़ी वाले भाग के नीचे रखे लॉकर को ले जाने का प्रयास किया गया. लॉकर को कपड़ा लगाकर खींचा गया, लेकिन लॉकर का वजन अधिक रहने पर चोर लॉकर ले जाने में नाकाम रहे.

Also Read: गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र से दर्जनाधिक सरकारी कुएं गायब, गर्मी में बुझती थी बड़ी आबादी की प्यास

Exit mobile version