गिरिडीह : झारखंडधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हनुमान मंदिर में रामकथा का आयोजन

देवरी प्रखंड अंतर्गत के जलखरियोडीह-ढेंगा गांव के पास अवस्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रामकथा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 1:15 AM

देवरी प्रखंड अंतर्गत के जलखरियोडीह-ढेंगा गांव के पास अवस्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रामकथा का आयोजन किया गया. जिसमें मिथिलांचल के रामजानकी मंदिर समस्तीपुर से आये कथावाचक पंडित श्री दिलीप किशोर व्यास जी महाराज ने राम नाम की महिमा की कथा श्रद्धालुओं को सुनायी. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी के मुख्य उपासक हनुमानजी की भी महिमा की कथा कहकर लोगों को झुमाया. बताया कि कलि काल में भगवान नाम की महिमा का बखान एवं उपासना करने से संसार के भव बंधन से मुक्ति मिल सकती है. मौके पर बद्री राणा, उपेंद्र राणा, शंकर राणा, जगदीश हजारी, सुखदेव राणा आदि लोग उपस्थित थे.

Also Read: गिरिडीह : पोस्को एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Next Article

Exit mobile version