झारखंड : मातम में बदला शादी का माहौल, विवाह में शामिल होने जा रहे दुल्हन के मामा समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

मोहम्मद सफरुद्दीन खान उर्फ बाबू खान अपने पूरे परिवार के साथ बगोदर से महेशमुंडा अपनी भगनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 2:38 PM

गिरिडीह के में टाटा मैजिक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना मुफस्सिल थाना के जोड़ापहाड़ी गांव की है. बताया जाता है कि वाहन में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे.

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों की मानें तो बगोदर के अटका निवासी मोहम्मद सफरुद्दीन खान उर्फ बाबू खान अपने पूरे परिवार के साथ बगोदर से महेशमुंडा अपनी भगनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही इनकी गाड़ी टाटा मैजिक जोड़ापहाड़ी गांव के समीप पहुंची, तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें दुल्हन के मामा मोहम्मद सफरुद्दीन समेत दो लोगों की मौत मौके पर ही गयी. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: गिरिडीह में दिखा झारखंड बंद का असर, नियोजन नीति के विरोध में छात्र सड़कों पर बैठकर कर रहे हैं प्रदर्शन

बच्चे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार मच गयी. जिससे पूरा महौल गमगीन हो गया. पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस की घटना की तहकीकात में जुट हुई है.

Next Article

Exit mobile version